Jio Phone में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें? | How to block a number in Jio Phone?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप  अपने Jio Phone में किसी नंबर को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं क्योंकि काफी बार ऐसा होता है कि किसी अनजान नंबर से बार-बार कॉल आता है और हम उस नंबर से काफी परेशान हो जाते हैं तो इसका सिर्फ एक ही  हल होता है और वह होता है कि आप उस नंबर को ब्लॉक कर दे । लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको जिओ मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक करना नहीं आता है  दोस्तों अगर आपके पास भी जिओ मोबाइल फोन है और आपको भी जिओ मोबाइल फोन में नंबर ब्लॉक करना नहीं आता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं

क्योंकि हमने इस आर्टिकल में jio मोबाइल फोन से नंबर ब्लॉक करने के पूरे 2 तरीका के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने जियो मोबाइल फोन में आसानी से कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन दोस्तों उसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंतक  पढ़ना होगा तभी आपको हमारे तरीका के बारे में समझ पाएंगे और अपने जियो मोबाइल फोन में इस नंबर को ब्लॉक कर पाएंगे तो दोस्तों बिना कोई टाइम लगाए हुए चलिए आप इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि जियो मोबाइल फोन में किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें

Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें? (2आसान तरीक़ा 2022)

Jio Phone में  बहुत सारे प्रमुख विशेषताएं हैं और इसके सभी विशिष्टताओं के साथ, हम चर्चा करेंगे कि Jio Phone में किसी नंबर को कैसे ब्लॉक किया जाए? इस दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसने  किसी अनजान कॉल से बचने की कोशिश नहीं की होगी और और उसे उस अनजान नंबर से छुटकारा पाने के लिए  उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक करना पड़ा होगा, जो वास्तव में उन्हें परेशान कर रहा है और उस नंबर को ब्लॉक करने का समय आ गया है।

विशेष रूप से मोबाइल तकनीक के हमारे जीवन के हर पल पर आक्रमण करने के बाद, इस प्रक्रिया को जानना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि किसी नंबर को कैसे ब्लॉक किया जाए, तो अब आइए जानें कि उस अनजान नंबर से कैसे बचा जाए और  उस  Jio Phone में किसी नंबर को कैसे ब्लॉक किया जाए।

आज स्मार्टफोन के बाजार में बहुत सारे मोबाइल भरे हुए हैं लेकिन जिओ मोबाइल  वह मोबाइल है जिसका price सिर्फ  ₹500 था यही कारण है कि बहुत सारे लोग जियो फोन के users है लेकिन बहुत सारे यूजर्स को जियो फोन के बहुत सारे फीचर्स के बारे में मालूम ही नहीं होता है  उनमें से एक है कि अपने जिओ मोबाइल फोन में किसी मोबाइल नंबर को कैसे ब्लॉक करें। 

यह तरीका तो बहुत आसान है लेकिन बहुत सारे लोगों को इस तरीका के बारे में जानकारी नहीं है  और यह उस वक्त काफी जरूरी हो जाता है जिस वक्त  कोई अनजान आदमी हमारे मोबाइल नंबर पर फोन करने की कोशिश करता है और हमें परेशान करने की कोशिश करता है तो हमें समझ में नहीं आता है कि हम कैसे रोके और ब्लॉक करने का उपाय भी मालूम नहीं होता है जिसकी वजह से हम काफी परेशान होते हैं और jio phone मे नंबर ब्लॉक करने के  बहुत सारे  तरीका  में खोजते रहते हैं।

उन लोगों में से आती है जो अपने जिओ मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं और वह उस नंबर के वजह से परेशान है तो कृपया आप हमारे  लेख को पढ़ सकते हैं। उसके बाद आप अपने जियो मोबाइल फोन में किसी भी अनजान नंबर से फोन आ रही नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं  और उन्हें  अपने आप को परेशान करने से रोक सकते हैं।

इस जियो फोन के लांच हुए काफी दिन हो गया है। लेकिन यह मोबाइल लोगो के बीच आज  भी काफी पसंद किया जाता है और उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जियो फोन में उन सारे फीचर्स को दिया गया है।

जो एक screen touch एंड्राइड मोबाइल में मिलता है  लेकिन बहुत सारे जियो फोन उपयोगकर्त ऐसे हैं जिन्हें  जिओ फोन तो इस्तेमाल करना आता है लेकिन  जियो फोन में किसी नंबर को ब्लॉक करना नहीं आता है अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप हमारे इस तरीका को पढ़कर अपने जियो मोबाइल फोन में किसी भी अनजान नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं और अपने कांटेक्ट नंबर लिस्ट से हटा सकते हैं।

JIO PHONE में किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें?

दोस्तों हमने इस टॉपिक में यह बताया है कि आप जियो के फोन में नंबर कैसे ब्लॉक कर सकते हैं इसके बारे हमने हमने संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है अगर आप इसे ध्यान से पढ़कर फॉलो करते हैं तो आप जरूर अपने जिओ के फ़ोन में किसी नम्बर को  काफी आसानी से ब्लॉक कर सकते है।

Step 1. Jio मोबाइल फोन डेटा पर स्विच करें ताकि कि यह सक्रिय हो जाए

Step 2. सबसे पहले आप अपने जियो फोन को ओपन करें और  उसके बाद जियो फोन के मोबाइल पर स्क्रीन ओपन करें और मीनू के आइकन पर आइकन देखें और उसे दबाएं। 

Step 3. उसके बाद मेनू आइकन के साथ और सारे ऑप्शन बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगी jio चैट मेनू आइकन का चुने और आइकन पर टैप करें इसे खोलने के लिए।

Step 4. जब आप अपने जियो मोबाइल फोन में jio chat खोलेंगे तो जिओ फोन के आपकी संपर्क सूची का पूरा लिस्ट दिखाई देगा।

Step 5. उसके बाद अब “विकल्प” आइकन चुनें जो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन के दाईं ओर नीचे स्थित है उस पर टैप करें।

Step 6. वह आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा “New Group”  और “Setting” का ऑप्शन मिलेगा।

Step 7. आपको उसमें से दूसरा विकल्प को चुनना है और “Setting” के अवसर पर टैप करें।

Step 8. वहां पर आपको बहुत सारे  विकल्प चुनने को मिलेगा जैसे कि  “Chat Setting“ “Profile”, “Language” “Security और Privacy” and “Clear all chat history”  जैसे कई सारे विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Step 9. वहां पर आपको “Security और Privacy” के विकल्प को चुनना है और उस पर टैप करना है।

Step 10. उसके बाद अब आप अपने jio mobile के स्क्रीन के बाईं ओर नीचे “add” विकल्प दिखाई देगा।

Step 11. उसके बाद आप उस नंबर को चुने या जोड़ें जिस नंबर को आप अपने जिओ फोन में ब्लॉक करना चाहते हैं और उसके बाद OK पर क्लिक करें।

Step 12. उसके बाद आपके द्वारा  ब्लॉक किया गया contact mobile number ब्लॉक लिस्ट में दिखाई देगा।

Step 13. उसके बाद आप अब अपने JIOPHONE पर किसी कॉन्टैक्ट को सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया है।

दोस्तों उसके बाद हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि अगर फिर आप अपने JIO PHONE में किसी दूसरा नंबर को को भी ब्लॉक करना चाहते हैं तो हमारा यही स्टेप्स को फलों का के किसी भी नंबर  को अपने जियो मोबाइल फोन में ब्लॉक कर सकते हैं।

सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, अगर आप  उस कांटेक्ट नंबर को अनब्लॉक करने के बारे में  विचार कर रहे हैं, तो बस  आपको हमारा बताया गया उसी प्रक्रिया का पालन करें और अवरुद्ध सूची से संपर्क नंबर हटा दें।

Jio Phone में किसी नंबर को ब्लॉक करने का सेकेंडरी तरीका:-

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में विस्तार से बताया है कि जियो के फोन में नंबर कैसे ब्लॉक करें अगर वह तरीका आपके फोन में किसी कारणवश काम नहीं करता है तो आप हमारे इस दूसरे तरीके को आजमा कर किसी का नंबर जिओ फोन में ब्लॉक कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप अपने जिओ मोबाइल फोन को ओपन करें और उसके बाद आप अपने होम स्क्रीन पर Jio Security App देख पाएंगे, बस आप उस Jio Security App पर टैप करें।

Step 2. उसके बाद आप अपने जियो फोन को स्क्रीन को स्वाइप करें उसके बाद आपको आपके जियो फोन में डिवाइस स्क्रीन दिखाई देगा।

Step 3. यदि आप अपने जियो मोबाइल फोन में सभी कॉल और संदेशों को अज्ञात नंबरों से ब्लॉक करना चाहते हैं तो “सभी unknown number को ब्लॉक करें” वाले ऑप्शन को चुने और उस पर क्लिक करें। 

Step 4. उसके बाद आप एक “Call Blocking” का ऑप्शन मिलेगा उसको चूड़ी और उस पर क्लिक करें।

Step 5. यदि आप किसी  खास contact number को ब्लॉक करना चाहते हैं तो एक प्रतीक की तलाश करें मोबाइल स्क्रीन के निचले दाएं कोने में बस “Block all unknown callers” पर टैप करें।

Step 6. अब कॉल लॉग या संपर्क सूची से विशेष संपर्क नंबर का चयन करें जिस नंबर को आप अपने जिओ मोबाइल फोन में ब्लॉक करना चाहते हैं

Step 7. उसके बाद जियो फोन के नंबर को ब्लॉक करने के लिए “ओके” पर टैप करें।

Step 8. ब्लॉक लिस्ट से कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करने के लिए।

Step 9. जियो फोन में नंबर को ब्लॉक लिस्ट से अनब्लॉक करने के लिए  अपने जियो फोन में  स्क्रीन पर दी गई जियो सिक्योरिटी ऐप और बस उस पर टैप करें।

Step 10. उसके बाद Jio Phone डिवाइस की स्क्रीन देखने के लिए स्क्रीन को स्वाइप करें। फिर आपको एक call blocking का अवसर मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step 11. उस संपर्क पर टैप करते ही  आपके जिओ मोबाइल फोन से वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा।

Step 12. फिर आपके सामने Jio Phone जो भी नंबर होगा उन सारे नंबर का लिस्ट आ जाएगा उसके बाद आप किसी भी नंबर पर टैप करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

दोस्तों अब आप सफलतापूर्वक अपने जियो मोबाइल फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कर लिया है।

नंबर ब्लॉक करने के फायदे :-

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक मैं समझा कि जियो के फोन में नंबर कैसे ब्लॉक करते हैं और इस टॉपिक में हम जाने वाले हैं कि नम्बर ब्लॉक करने के फायदे के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते है पूरे विस्तार से

फायदा नम्बर 1- दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि कोई अनजान नंबर से बार-बार फोन आता है और हम उस नंबर से परेशान हो जाते हैं और अपना फोन  बंद कर देते हैं। लेकिन इसका यह इलाज है कि उस नंबर को ब्लॉक कर दिया जाए ब्लॉक करने से वह नंबर से दोबारा फोन नहीं आ आएगा।

फायदा नम्बर 2 – नंबर ब्लॉक करने का फायदा यह है कि  अगर हम किसी नंबर को ब्लॉक कर देते हैं तो वह आदमी उधर से कॉल नहीं कर सकता है  सिर्फ आप चाहे तो इधर से कॉल कर सकते हैं।

 फायदा नम्बर 3 – नंबर ब्लॉक करने का एक फायदा यह है कि  नंबर ब्लॉक किया हुआ व्यक्ति फोन करता है तो कोई भी नहीं जान पाएगा कि उस नंबर से फोन आया है सिर्फ आप चेक कर सकते हैं कि उस ब्लॉक किया हुआ नंबर से फोन आ रहा है और आप उसका नंबर भी देख सकते हैं।

Jio फ़ोन में ब्लॉक नम्बर को कैसे हटाये:-

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो जियो के फोन में अपने किसी नंबर को ब्लॉक तो कर देते हैं पर उनको यह नहीं मालूम होता है कि उसे अनब्लॉक कैसे किया जाए मतलब ब्लॉक नंबर को ब्लॉक से कैसे हटाया जाए। हमने सोचा कि क्यों न आपको इस टॉपिक में इसी के बारे में विस्तार से बता दे ।

दोस्तों मैंने आपको ऊपर के टॉपिक में विस्तार से बताया है कि आप किस तरह से जियो फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं ठीक उसी तरह से आपको ब्लॉक के ऑप्शन में जाना है ।

वहीं पर आपको ब्लॉक किए गए सारे नंबर का लिस्ट मिल जाएगा आपको उसमें से जिस किसी नंबर को भी ब्लॉक से हटाना है उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद आपको ढेर सारा ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन में से 1 उनब्लॉक का ऑप्शन पर क्लिक करके आप जियो फोन के किसी भी नंबर को ब्लॉक से अनब्लॉक कर सकते हैं। क्यों दोस्तों है ना यह काफी आसान तरीका इसलिए आप ब्लॉक करने और अनब्लॉक करने दोनों तरीका को जान लेना चाहिए क्योंकि यह हमेशा आपको काम करेगा।

निष्कर्ष :-

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल Jio Phone में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें?- How to block a number in Jio Phone? बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी चीजों के बारे में पूरा विस्तार से सम्मान चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे आप इस आर्टिकल के मदद से  जियो फोन से  किसी नंबर को ब्लॉक करने के बारे में जान गए होंगे ।

  दोस्तों इस लेख  में हमने जियो फोन से  किसी नंबर को ब्लॉक करने का पुरा 2 तरिका बताएं जिसके  मदद से कोई भी अपने जिओ मोबाइल फोन में कोई भी अनजान मोबाइल नंबर  को ब्लॉक कर सकता है और उसे परेशान करने से रोक सकता है दोस्तों इस आर्टिकल को हमने पूरा विस्तार से बताया और समझाया है और यह काफी आसान से आसान और सरल से सरल भाषा में बताया है

दोस्तों अगर आपको हमारा या आर्टिकल समझ में आया है और आप इस आर्टिकल के मदद से अपने जियो मोबाइल फोन में नंबर को ब्लॉक  कर पाए हैं तो अपने उन दोस्तों के पास शेयर जरूर करें जिन लोगों के पास जियो फोन है और उनको जियो फोन में किसी नंबर को ब्लॉक करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

लेकिन दोस्तों अगर आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ने में कोई भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है तो कृपया हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं  हमारी टीम आपकी  समस्या को समझेगी और उसका  समस्या का हल निकालेगी जरूर प्रयास करेगी….   दोस्तों हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

अन्य पढ़ें-

2 thoughts on “Jio Phone में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें? | How to block a number in Jio Phone?”

Leave a Comment