दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम यह जानेंगे कि mobile me 1 click me copy paste कैसे करें और इसको विस्तार से समझेंगे क्योंकि copy paste का समस्या तो laptop में नही होता है लेकिन जब मोबाइल की बात आती है तब थोड़ा कठिनाई हो सकती है। क्योंकि हमें मोबाइल में copy paste करने का कोई एक्सट्रा टूल नही होता है तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले है और समझने वाले है तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को और mobile me 1 click me copy paste कैसे करें जानते है
mobile में copy paste कैसे करे?
दोस्तों आज के युग में मोबाइल को बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं पर उनको कॉपी पेस्ट नहीं करना आता क्योंकि यूज करने से ही थोड़ी ना होता है मानता हूं कि लैपटॉप में कॉपी पेस्ट करना आसान है मगर है मोबाइल में भी कॉपी पेस्ट करना इतना मुश्किल नहीं है यह भी आसान है
ढेर सारे लोगों को मोबाइल के अंदर कुछ महत्वपूर्ण चीजें कॉपी करना होता है पर उनको नहीं पता होने के कारण वह कर नहीं पाते हैं।
Example:-
माना कि दोस्तों आपको व्हाट्सएप पर एक मैसेज कॉपी करके उसे किसी और के पास भेजना है, चाहे व्हाट्सएप से कोई joke कॉपी करके आपको फेसबुक पर अपलोड करना है पर आपको copy paste नहीं आने के कारण आप यह काम नहीं कर पाते है
दोस्तो आज कई ऐसी website internet में मौजूद है जो copy paste का option ही नही देती (example) youtube, website, इतियादी जैसी site से या कोई और भी बहुत सी site ह जो copy paste का option नही देती, तो उन site से कैसे करेंगे,
इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़े आप थोड़ा सा भी लेख को मिस न करे सभी site या मोबाइल phone से भी copy paste करना बताएंगे, नीचे दिलचस्पी से पढे,
आपको अगर किसी वेबसाइट से कुछ copy करना है तो सबसे पहले आपको google, chrome , में जा के किसी भी आर्टिकल को खोलना है और उस आर्टिकल में जिस भी शब्द या सेंटेंस को copy करना है उस शब्द या सेंटेंस को थोड़ा देर दबाय रखना है थोड़े देर के बाद वो शब्द या सेंटेंस सेलेक्ट हो जयगा फिर उसे ऊपर copy, all select का ऑप्शन आएगा फिर आपको वहाँ से कॉपी कर लेना है जैसे इस image में किया गया है।
आपको नीचे दी हुए बिंदु blue colour में दिखाई दे रही होगी उसको ऊपर या नीचे कर सकते है, आप जंहा तक अपने कॉपी करना है। उन words को वंहा तक उन बिंदु को स्क्रोल करे, पूरा page कॉपी करना लेना है फिर जो ऊपर select all लिखा है उस button पर क्लिक करे, फिर उसके बाद जो ऊपर option कॉपी लिखा हुआ आ रहा है।
फिर उस पर click करे, आपको कुछ words कॉपी करना है तो मेरे जैसे मैन बताया उन बिंदुओं को वंहा तक करे जंहा अपने कॉपी करना है फिर वो सेलेक्ट हो जयगा ,उसके बाद ऊपर दी हुए ऑप्शन कॉपी पर क्लिक कर दे फिर आपका word कॉपी हो जयगा,
अब आपको उस शब्द या सेन्टेंस जंहा पर भी पेस्ट करना है, वंहा पर उंगली दबाके रखे फिर कुछ सेकेंड में ऐसा ही option आएगा ऊपर जंहा कॉपी लिखा हुआ है अब वंहा पेस्ट लिखा हुआ आएगा फिर आपको पेस्ट पर click करना है अपने जो शब्द या सेंटेंस कॉपी किया था वो अब पेस्ट हो जयगा।
दोस्तो आपको ये सायद अजीब सा महसूस हो रहा होगा कि whatsapp post को कॉपी करके facebook, अन्य socal media platforms पे पेस्ट करके उस post को share करे जैसे कितने मस्त मस्त जोके होते है और आप उस जोके को अपने दोस्त के पास बेंजना चाहते है,ये तो और भी एक आसान काम और आसान तरीका है कोई मुश्किल नही ह whatsapp के post को अन्य social media platforms पर share करना ,
इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहे और स्टेप बाई स्टेप follow करे बस एक कुछ ही सेकंड में अन्य social media platforms पर share कर सकते हो,
दोस्तों सबसे पहले हमें whatsapp, facebook, अन्य social media platforms के post को open कीजिये, जिस भी post को अन्य social media platform पर शेयर करना ह उस post पर थोड़ा देर दबाके रखे जब वो सेलेक्ट हो जायेगा तब उस post का उसके ऊपर right में 3 बिंदु है और उस पर क्लिक करेंगे तो एक option खुलेगा पहला option कॉपी लिखा होगा फिर हमें उसको click कर दे, आपका post कॉपी हो चुका होगा
अब उस पोस्ट को आपका जहा भी मन हो चाहे वो facebook, व्हाट्सएप, ट्विटर, लिंकडिन, पर जाकर यानी जंहा पर post डालते ह उस option को खोले, फिर अपनी उंगली थोड़ा देर दबाके रखे, जो option खुलेगा ऊपर paste भी लिखा होगा और clipboard भी लिखा होगा,तो आपको सबसे पहले पेस्ट पर click करना ह फिर आपका post यंहा पेस्ट हो जाएगा और आप वहाँ से share भी कर सकते हो,
youtube tital copy paste कैसे करे!
YouTube वीडियो शीर्षक को कॉपी करने के लिए आपको बस एक क्रोम ब्राउज़र की आवश्यकता होती है क्योंकि YouTube ऐप में शीर्षक की प्रतिलिपि बनाना संभव नहीं है। चूंकि, बस ब्राउज़र पर जाएं और वांछित वीडियो खोलें और वीडियो चल रहा है तो उसे रोकें। YouTube वीडियो शीर्षक रेखा पर अपनी अंगुली पकड़ें आप देखेंगे कि चयन के लिए एक विकल्प पॉप अप होता है। वहां से आप टेक्स्ट का चयन कर सकते हैं और बस कॉपी कर सकते हैं यह स्मार्टफोन के लिए प्रक्रिया थी।
laptop में आपको वीडियो को ब्राउजर में खोलना होता है और माउस पॉइंटर को टाइटल लाइन की शुरुआत में इंगित करना होता है और लेफ्ट क्लिक बटन को दबाकर इसे टाइटल के आखिरी शब्द तक खींचना होता है। अब आपने सफलतापूर्वक शीर्षक पाठ का चयन कर लिया है अब बायाँ क्लिक बटन छोड़ दें। और शीर्षक को कॉपी करने के लिए ctrl c को धीरे से दबाएं। अब आप इसे जहां चाहें वहां पेस्ट कर सकते हैं शॉर्टकट ctrl v का उपयोग करें। इस तरीका को आप अपना के लैपटॉप और मोबाइल फोन दोनों में कोई भी शब्द या सेंटेंस आसानी से copy paste कर सकते हैं
conclusion/ निस्कर्स
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह पोस्ट mobile me 1 click me copy paste कैसे करें? और mobile में copy paste कैसे करे?। whatsapp post copy करके facebook, या अन्य social media platforms पर paste करे।youtube tital copy paste कैसे करे! ये आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट से कुछ नया सीखें होंगे और आप समझ भी हो गए होंगे और आप यह काम खुद से भी आप कर सकते हैं। दोस्तो हमलोग जानते है कि internet यूज़र्स दिन प दिन बढ़ते जा रहे है लेकि उन्हें कुछ सीखना हमारा काम है। अगर आपको इससे अधिक मालूम है या आपको इस पोस्ट पढ़ने में कहीं भी कोई दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक मैसेज कर सकते हैं हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर करेगी
YOU MAY READ:
ऑडियो वीडियो डाउनलोड करे Y2mate से Mobile में 2021
Mobile me 1 click me copy paste कैसे करें?
Top 10 Best Photo बनाने वाला Apps download करे
Top 7 Best Video Editing Apps Download करे
Ringtone Kaise Download Karein in 2021
A to Z Bollywood mp3 songs 320kbps all Hindi songs A to Z Download