Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं।

अभी दोस्तो आपको पता ही होगा कि इस समय online का युग हो गया है बहुत सारे तरह तरह के काम आमतौर पर अब ऑनलाइन ही किया जा रहे है जैसे  मैं आपको जानकारी के लिए बता दु की घर का बिजली बिल भरना हो या घर मे किसी का भी मोबाइल रिचार्ज करना हो Online Shopping से किसी का कोई सामान मंगाना हो या गैस cylinder का बिल भरना हो इसी के जैसे  से आज बहुत सारे  काम चाहे वो घर के हो या बाहर के सब ऑनलाइन किया जा सकता है।

आपको मैं बता दु की फिलहाल  का समय ऐसा चल रहा  है कि हम अपने मोबाइल ही लगभग सब कुछ कर ले है जिस से हमे काफी आसानी से अपने  पर  घर बैठे सभी कामो को कर सकते हैं । दोस्तो आपके  जानकारी के लिए बता दु की क्या यह बिलकुल संभव है कि हम अपने मोबाइल के मदद से भी विभिन्न अलग अलग प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म या किसी कंपनी में  किसी के भी form  हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन भर सकते  हैं।

तो मैं आपको बता दु की आप अपने  मोबाइल से भी किसी भी चीज़ का फॉर्म भर सकते हैं और अपने ही मोबाइल से उन सभी फॉर्म भर कर उसका online payment कर सकते है। 

दोस्तों अगर आप सच में Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आप इस पोस्ट से इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022 के बारे में

Online form भरने में किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है ?

Photo

दोस्तों किसी भी फॉर्म को भरने के लिए चाहे वह फॉर्म ऑनलाइन हो या ऑफलाइन उसमें फोटो की जरूरत बिल्कुल होती है क्योंकि आप जब भी फॉर्म भरते होंगे देखते होंगे कि उसमें आपका फोटो लगता होगा और उसमें वह फोटो बिल्कुल पासपोर्ट साइज के जैसा ही होता है तो आप अपने मोबाइल में या पीसी में पासपोर्ट साइज का फोटो डालकर उस फॉर्म पर काफी आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

Email ID

दोस्तों अब के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Email ID  का जरूरत भी अन्य डॉक्यूमेंट के जैसा ही हो गया है अगर आप कुछ दिन पहले फॉर्म भरते होंगे कुछ साल पहले तो उसमें आप देख लेंगे की Email ID  का उपयोग नहीं होता था।

लेकिन अब ऑनलाइन के चलते Email ID  का भी उपयोग किया जा रहा है ताकि आपका जो भी और फॉर्म के बारे में अपडेट हो आपके Email ID  पर मैसेज कर दिया जाएगा और आपको सुनिश्चित भी कर दिया जाएगा इसीलिए आपका Email ID  किसी भी फॉर्म को भरते समय मांगा जाता है। दोस्तों अगर आपके पास Email ID नहीं है तो आप काफी आसानी से गूगल के मदद से अपना Email ID लगभग 2 मिनट में बना सकते हैं।

Aadhar card

दोस्तों आप के फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है क्योंकि इसके बिना आप कहीं भी क किसी भी चीज का फॉर्म नहीं भर सकते है। दोस्तों मैं आप को सरल शब्दों में बता दूं कि इसका उपयोग आप के फोन पर आईडी नंबर के जगह पर किया जाता है क्योंकि आप सब का पता आधार कार्ड पर अच्छे से लिखा होता है और आधार कार्ड आप तो जानते ही हैं कि कितने काम आता है।

दोस्तों अगर आप चाहे तो इसके जगह पर अपना पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, वीजा आईडी कार्ड, इत्यादि के जगह पर भी कर सकते हैं लेकिन इसका उपयोग ज्यादातर इसलिए किया जाता है कि हर जगह पर आसानी से available होता है।

अन्य दस्तावेज

दोस्तों हमने आपको ऊपर जितने भी दस्तावेज बताएं वह तो एकदम जरूरी होते हैं किसी भी फॉर्म को भरने के लिए और इन सभी दस्तावेजों के साथ-साथ कभी-कभी इन सभी डाक्यूमेंट्स को भी मांग देता है जैसे :-

  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • व्यक्तिगत प्रमाण पत्र,  इत्यादि

मोबाईल से  Online form कैसे भरे ?

दोस्तो आपको अपने मोबाइल से Online form भरने में हमें अपने मोबाइल में किस ब्राउज़र या फिर  Android apps की जरूरत होगी। आपको अपने मोबाईल में Online form को submit करने के लिए हमें आने मोबाईल में कुछ एंड्रॉयड एप्स की जरूरत होगी जो गाइस कुछ  इस तरह  से हैं :-

  • 1. Google chrome
  • 3. Image resizer 
  • 3. Cam Scanner

दोस्तो आप इन तीनों एप्स या इन्हें ब्राउज़र के कर के भी  मदद से हम कोई  भी Form को Online अच्छे तरह से भर कर के सबमिट कर सकते है। 

दोस्तो हमने आपके लिए Android mobile से किसी भी online form को भरने का बेहतरीन और सबसे तरीका सबसे पहले आप जिस किसी भी चीज़ का online form भरना चाहते हैं । तो दोस्तो उस फार्म को अच्छी से  भरने के लिए उस किसी के वेबसाइट को अपने मोबाइल के  Chrome browser को  ओपन करना है।   

दोस्तो अपने मोबाईल में Chrome browser को  ओपन करने से पहले  आप इस बात का ध्यान रखे कि आपको Chrome browser को ध्यान से डेस्कटॉप मोड़ पर रख ले. 

अब गाइस यहां पर बात आ गई है।   तो मैं आपको बता दु की  desktop mode किसी भी तरह का  ब्राउज़र का वह features होता है जिसके मदद से  हम अपनी  desktop यानि की computer जैसा पेज को बेहतरीन तरीके से ओपन करके देता है। गाइस किसी भी मोबाइल में कोई भी अन्य browser में जब भी हम  desktop mode को ऑन  करते हैं तो लगभग पूरे तरह से वह page कंप्यूटर पर ओपन होता है बिलकुल ठीक उसी तरह वैसा ही वह page मोबाइल पर भी ओपन होता है। 

अगर गाइस आप अपने मोबाइल पर desktop mode ऑन नहीं करते हैं तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दु की हमारे मोबाइल का page बिलकुल  अलग होता है।  और desktop mode पूरी तरह से अलग होता है mobile page में कोई भी किसी भी वेबसाइट का पेज पूर्ण तरीका से ठीक से  नहीं खुलता  है इसलिए आपको अपने मोबाइलमें  Chrome browser में जाएं और उसमें दिए गए  desktop mode को ध्यान से देख कर ऑन कर दें।

दोस्तो अपने Chrome browser के अंदर desktop mode को ऑन करने के बाद आप अपने मोबाईल के  Chrome browser के search pannal में जा कर के उस पर उस फॉर्म के ओफ्फिसियाल  वेबसाइट  को ध्यान से टाइप करके उसे सर्च कर लीजिए।  गाइस जिस website के मदद से form को भरना चाहते हैं। 

गाइस हमारे बताये गए सभी कामो को अच्छे तरह से करने के बाद उसे फॉर्म को open करके फार्म भरने की उस तरह के पूरी प्रक्रिया को आप उसमें अच्छे से ध्यान से आप भर कर दीजिए। दोस्तो जैसे फॉर्म में दिए गए जो भी फॉर्म भरना चाहता है उसका नाम , और उसके  पिता का नाम और  इत्यादी जो भी भरना  है उसे ध्यान से पढ़ कर भर ले ।

दोस्तो उस form को भरने के लिए जो जो दिशा निर्देश दिया है उसे अच्छी तरह से सभी तरीके को follow करें हो सके तो गाइस  आप उस फॉर्म को भरने के लिए सभी  जरूरी सामानों को है । form को अच्छे से कैसे भरें इसके लिए  आप उसके ओफ्फिसियाल वेबसाइट  में जा कर के उसके द्वारा वीडियो या PDF फाइल को पढ़ कर के ध्यान से जानकारी प्राप्त कर ले।

उसे अच्छी तरह से जरूर पढ़ ले और फिर फॉर्म को ध्यान से भरे । कहने पर capital अक्षरों में अच्छे से लिखना है । अगर फॉर्म में कहा जाने  पर स्माल लेटर  में लिखना है। और गाइस  हमें कौन कौन सी बेहतर जानकारी को किस रूप में अच्छे से देनी है यह सभी तरह के जानकारी को जानकर आप उस फार्म  को भरना है।

यह हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रक्रिया को अच्छे तरह से करने के बाद अब बात आती है photo और signature को आपके फॉर्म पर अपलोड करने की । गइस जब भी काम हम इस तरह से कंप्यूटर पर करते हैं तो हमें अलग से  एक scannar की भी काफी जरूरत होती है और गाइस scanner से उस फ़ोटो को स्कैन करके उसे हम कंप्यूटर के फोटोशॉप से बड़े आराम से एडिट कर कर उस फ़ोटो को अपलोड कर देते हैं लेकिन जब हम उसी काम को अपने मोबाइल से करते है तो  हम scanner कैसे अटैच कर सकते हैं और आमतौर पर  सभी लोगों के पास scanner machine नहीं होता है।   

तो दोस्तो इसका एक काफी बेहतरीन उपाए यह है कि आप अपने मोबाइल पर पहले के  कोई भी फोटो हो या सिग्नेचर या उसे किसी कागज बाप अपना signature कर के उस को काफी आसानी से स्कैन करने के लिए आप बेझिझक Camscanner android app जो कि आपको playstore में काफी आसानी से मिल जायेगा उसे अच्छे आप अपने मोबाईल में डाउनलोड कर लीजिए।

जिस पर कोई भी किसी भी तरह का बेहतरीन photo या किसी भी document को आप इस एप्प के मदद से scan कर सकते है। आपको अपने फ़ोन में Camscanner  app को डाउनलोड करने के बाद इस पर आप इसके मदद से बड़ी आसानी से कोई भी फोटो को स्कैन कर सकते हैं।

दोस्तो आप इसी तरह से अगर किसी भी online form में फोटो और signature दोनों को एक साथ बहुत आसानी से scan करने को बोल रहा है तो आप इस एप्प को आजमा के  दोनों को एक साथ Scan कर दीजिए या विभिन्न विभिन्न scan करना है तो दोनों को  आप अपने हिसब से अलग-अलग भी Scan कर सकते है और उस मे से अपने मोबाइल में उसे एक अच्छे से  नाम देकर उस फाइल को आप अपने मोबाइल में save कर लीजिए।

कई सारे form में कुछ इस तरह से होता है कि एक एक  निश्चित Size का फाइल या pdf एक निश्चित Size का photo , आपके signature को उस फॉर्म पे अपलोड करने को  आपसे बोलता है जैसे मैन लजिये की अगर  कोई भी photo 100kb से ज्यादा नही होना चाहिए या 50kb से काफी ज्यादा नही  हो या Signature हो या फ़ोटो हो जब हम Scanner से फोटो को अच्छे से स्कैन करते हैं तो अगर उस photo या उसका file साइज काफ़ी बड़ा रहता है

तो उसे फिर से resize करके उस photo या file को 100kb से 50kb जितना ही करना पड़ेगा अन्यथा आप उस size का बनाना होता है तभी वह photo या किसी भी फाइल उस वेबसाइट पर आसानी से अपलोड होगा नहीं तो वह photo फाइल उस पर किसी भी तरह से  अपलोड ही नहीं होता है। 

दोस्तों हमने आपको बताया कि आप उस फोटो को अपलोड नहीं कर सकते इसलिए आपको किसी वेबसाइट या किसी ऐप के मदद से उस फोटो को resize कर लेना है। दोस्तों उतना ही resize करना है जितनी आप की वेबसाइट पर मांग हो और resize करने के बाद आप उसे अपने फाइल में सेव कर ले।

दोस्तो फोटो को अपने फाइल में सेव करने के बाद आपको फिर से उस वेबसाइट पर जाना है और उस पर जहां-जहां और फोटो अपलोड करने की ऑप्शन दिया है उसी ऑप्शन पर अपना फोटो और अपना सिग्नेचर को अपलोड कर देना है। 

उसके बाद form भरने में आप next step की ओर आगे बढ़े।   

अगर दोस्तों आप किसी ऐसे फार्म को भर रहे हैं जिसके लिए आपको कुछ राशि की भुगतान करना पड़ेगा जैसे कि कुछ सरकारी फॉर्म ऐसे होते हैं जिसके लिए हमें ऑनलाइन फॉर्म में भरने के बाद कुछ भुगतान भी करना पड़ता है तो आप अगर ऐसा फॉर्म भर रहे हैं तो आपको।

आप को पूर्ण रूप से फार्म भरने के बाद उस आपसे उसके लिए भुगतान करने की अनुमति मांगी जाएगी और दोस्तों पेमेंट के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और जिस भी बैंक से आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या यूज करते हैं अब आप Dabit card , phone pay, Google pay से पेमेंट करने के लिए debit card या इस सभी साधनों को select करना है ।  

दोस्तों जब आप फॉर्म भर लेते हैं तो आपको उसके बाद उस फर्म को प्रिंट करने का एक ऑप्शन आता है तो आप किसी भी साइबर कैफे में जाकर 10 या ₹5 में उस फॉर्म को प्रिंट आउट करवा कर उसके नंबर को आप अच्छे से रख सकते हैं ताकि जब भी उस फॉर्म का काम लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं।

तो दोस्तों आप इन सभी तरीकों को अच्छे से आजमा कर अपना ऑनलाइन फॉर्म मोबाइल से ही भर सकते हैं।

हमे Online Form  क्यो भरना चाहिए ?

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि हमें ऑनलाइन फॉर्म क्यों भरना चाहिए तो मैं आपको इसके बारे में पूरे विस्तार से समझाता हूं। दोस्तों पहला बात तो यह है कि धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुका है कि सब लोग अब ऑनलाइन ही काम करना पसंद करते हैं।

और इसमें हमारा सबसे बच फायदा यह होता है कि हमारा समय काफी ज्यादा बढ़ जाता है जैसे कि अगर हम किसी फॉर्म को ऑफलाइन किसी साइबर गए थे या स्कूल में या किसी कंपनी में जाते हैं तो हमें बहुत लेट उस फार्म को लेने में लगता है उस फार्म की सभी प्रक्रियाएं को करने में लगता है और हमें उस स्थान को भरने के लिए उस जगह पर जाना पड़ता है।

अगर हम उसी फॉर्म को ऑनलाइन भरना चाहे तो हमें बिल्कुल भी उस जगह पर जाना नहीं पड़ेगा हम अपने घर बैठे ही अपने खुद के मोबाइल या लैपटॉप से उस हमको बड़े ही आसानी से भर सकते हैं।

यही बहुत बड़ा कारण है कि लोग ऑनलाइन फॉर्म भरना हियर पसंद करते हैं क्योंकि अब कौन जाएगा उन सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों और आप स्कूल कॉलेजों के पास इस तरह के फॉर्म भरने के लिए।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022 बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के माध्यम से वह सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

दोस्तों हमने इस लेख में सरल से  सरल और भाषा का उपयोग करके आपको पूरे विस्तार से समझाने की कोशिश की है क्योंकि दोस्तों हम जानते हैं ढेर सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको ऑनलाइन फॉर्म भरने नहीं आता है और उन्हें यह भी नहीं मालूम होता है कि कैसे कैसे फॉर्म भरा जाता है।

हमने इन सभी चीजों के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताया है और आप पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप भी इस लेख को पूरे अंत तक तहे दिल से पढ़ कर समझ चुके होंगे और आप खुद से भी आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट Fastag के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

अन्य पढ़े –

3 thoughts on “Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022”

Leave a Comment