Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के मदद से हम Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022 बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं। दोस्तों बहुत सारे लोग जब किसी इंडस्ट्री या किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जाते है तो उनके रिज्यूम की मांग की जाती है और उनसे उनका रिज्यूम मंगा जाता है।

 और ढेर आरे लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि रिज्यूम होता क्या है और वह रिज्यूम के बारे में अच्छे से नहीं जान पाते है और उनकी बातों को अच्छे से नहीं समझ पाते हैं इसके लिए उनका एडमिशन और उनका नौकरी भी नहीं लग पाता है। इसके लिए हम सब ने मिलकर उन सभी लोगों के इस समस्याओं का हल करने के लिए आज के इस लेख में रिज्यूम क्या होता है और रिज्यूम कैसे बनाया जाता है के बारे में सभी जानकारी संपूर्ण विस्तार से लेख को लिखा है।

और जो लोग थोड़ा बहुत रिज्यूम  के बारे में जानते भी हैं तो उनको रिज्यूम बनाना ही नहीं आता तो हम इसमें रिज्यूम बनाना भी सीखेंगे अपने से ही। दोस्तों अगर आपको सच में रिज्यूम से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करना है तो कृपया करके आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक ध्यान से पढ़े तभी आप खुद से रिज्यूम बना पाएंगे और यह भी जान पाएंगे कि रिज्यूम क्या है।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं कि रिज्यूम कैसे बनाएं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि अभी रिज्यूम कैसे बनाएं के बारे में जानने से बेहतर होगा कि हमें जाने की रिज्यूम आखिर होता क्या है तो चलिए जानते हैं कि रिज्यूम क्या होता है तभी आप इस लेख को अच्छे से समझ पाएंगे।

Resume क्या होता है ?

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि रिज्यूम क्या होता है तो मैं आपको इस टॉपिक के अंदर रिज्यूम के बारे में बताने वाला हूं चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और जानते हैं रिज्यूम के बारे में। गाइस अगर हम रिज्यूम के बारे में सरल शब्दों में कहें तो यह एक तरह का दस्तावेज होता है जिसमें किसी की व्यक्तिगत पूरी जानकारी होती है।

दोस्तों जब भी किसी का रिज्यूम बनता है तो उसमें उस व्यक्ति के जुड़ी सभी जानकारी जैसे उसका बैकग्राउंड क्या है उसका हुनर क्या है और वह क्या-क्या कर सकता है उस सभी चीजों को उस में दर्शाने के लिए लिखा जाता है। दोस्तों इसे बहुत सारे कारणों की वजह से भी बनाया जाता है पर उसका आम तौर पर देखें तो उपयोग नौकरी ढूंढने के लिए या नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए भी बनाया जाता है।

गाइस  जब कोई व्यक्ति किसी भी नौकरी के लिए जाता है तो वह अपना रिज्यूम साथ ही ले जाता है क्योंकि वह उसमें उसके सभी बैकग्राउंड और उससे जुड़ी कौशल और तरह-तरह की जानकारियां उसमें बिलकुल अच्छे तरह से दिखाई होती है। दोस्तों, जब कोई छात्र प्रोफेशनल कोर्स में ज्वाइन होना चाहता है या उसे में एडमिशन कराना चाहता है तो उसको अपना रिज्यूम भी दिखाना पड़ता है वह लोग इसकी भी मांग करते हैं।

क्योंकि दोस्तो किसी भी ब्यक्ति का रिजूम में केवल व्यक्तिगत जानकारी के अलावा और ये सब भी तरह तरह के प्राप्त इनाम उनके बैकग्राउंड और सम्मान, रुची,शैक्षिक, कार्य-अनुभव, तरह तरह के हुनर, सॉफ्ट स्किल्स आदि के बारे में पूरे विस्तार से विवरण दिया हुवा रहता है। किसी भी कंपनी में अगर जॉब लेना हो या किसी प्रोफेशनल कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो यही आपका पहला इंप्रेशन होता है दोस्तों और आप तो जानते ही हैं कि एक कहावत है

 “First impression is the last impression” । दोस्तों थोड़ा अब यह रिज्यूम के इतिहास के बारे में जान लेते हैं तो मैं आपको इसकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह रिज्यूमे एक फ्रांसीसी शब्द है जिसका अर्थ ” सारांश” होता है। दोस्तों इसका उपयोग आमतौर पर हमने जितने चीजों के बारे में बताया इन्हीं सब में इसका इस्तेमाल किया जाता है वैसे आप इसका इस्तेमाल कहीं भी अपने इंप्रेशन के लिए कर सकते हैं।

फ्रेंड्स हमने इस टॉपिक में जान लिया कि रिज्यूम क्या है चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि रिज्यूम के कितने प्रकार होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को।

Resume कितने तरह के होते है ?

दोस्तों हो सकता है कि आप भी इस आर्टिकल के पढ़ने से पहले रिज्यूम खुद से बना चुके होंगे या किसी पास वाले के साइबर कैफे से बनवाये होंगे।और यदि दोस्तों आप इंटरनेट के इन सारी खूबियों के बारे में जानते होंगे तो आप गूगल बाबा के द्वारा किसी बेहतरीन तरह का रिज्यूम टेंप्लेट डाउनलोड करके आप उसे थोड़ा मोड़ा एडिट करके सब अपनी जानकारी डालकर भी बनाए होंगे।

गाइस आमतौर पर आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर रिज्यूम कितने प्रकार के होते हैं क्योंकि अलग-अलग तरह के नौकरियां भी होती है उनके पद भी अलग होते हैं और किसी प्रोफेशनल कॉलेज या इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लेने के लिए हमे इसकी जरूरत होता है तो वह भी अलग-अलग होते हैं तो उसके हिसाब से हमें रिज्यूम बनाना पड़ता है तो दोस्तों

दोस्तों हमने इस टॉपिक में आपके लिए पूरे विस्तार से बताया है कि आखिर रिज्यूम कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुवे और जानते हुए हैं कि रिज्यूम कितने प्रकार के होते हैं।

1. Chronological Resume “कालानुक्रमिक”

दोस्तों अगर हमारे Resume के पहला प्रकार के बारे में जाने तो दोस्तों इसका नाम Chronological Resume होता है।

गाइस अगर हम इसका मतलब अपने भाषा मे समझे तो   “कालानुक्रमिक” होता है। इसे अगर हम सरल शब्दों में किसी तिथिनुसार भी काफी आसानी से समझ सकते है । आमतौर पर  इस प्रकार के रिजुम किसी भी कार्यानुभव और किसी भी  पद पर जोर या उसे दर्शाने के लिए ही होता है। और पहले से ढेर सारे कार्यरत कर्मचारियों  हो कि माध्यम पद पर होते है यह उनके द्वारा बनाये जाते है। किसी तरह के फ्रेशर्स के लिए किसी तरह से क्रोनोलॉजिकल रिजूम का कोई बिलकुल भी फायदा नही होता है।

इस रिज्यूम को कर्मचारियों के सभी गतिविधियों के दौरान इसे दर्शाया जाता है जैसे कि वह पिछले किस पद पर थे और उनका कार्य क्षमता क्या है और पिछले साल के एक्सपीरियंस और उनके कौशल के आधार पर इन सभी चीजों का वर्णन विस्तार से किया जाता है। दोस्तों इस तरह के रिज्यूम बनाने के सभी तौर तरीके के अनुसार ही इसे उसके क्रोनोलॉजिकल रिजूम के नाम से भी जाना जाता है

2. Functional Resume

दोस्तों अगर हमारे Resume के दूसरे प्रकार के बारे में जाने तो दोस्तों इसका नाम Functional Resume होता है।

गाइस यह एक फंक्शनल रिजूम किसी खास तरह के कौशल या हुनर-आधारित  यानी (Skilled-Based) ही  होता है। कई सारे व्यक्ति अपनी तरह तरह के प्रोफेशनल प्राप्तियों तथा उनके प्राप्त की गई और सीखे गए तरह तरह के कौशलों के सभी पदों के आधर पर ही इसे  अलग अलग तरह से लिखा होता है। और उन सभी व्यक्ति के लिए उसने हिसाब से नियोक्ता तथा उनके किसी भी कम के पद के लिए इसके सभी तरह के प्रासंगिक बेहतरीन तरीका से उपलब्धियों पर जोर दिया जाता है।

इस रिज्यूम का आमतौर पर इस्तेमाल अधिकतर जो एंड इंडस्ट्री में काम करने वाले मैनेजर या और भी जाते हैं उनके लिए किया जाता है ताकि उनके जॉब पर पोलियो के बारे में अच्छे से उसमें लिस्ट किया जाता है कि वह पिछले हफ्ते या साल किस पद पर थे और उनको उसके हिसाब से नौकरी मिलता है। मैं आपके जानकारी के लिए बता दु की खासकर वे लोग आपके जो करियर में किसी खास तरह से गैप लेते है।  इसके अलावा किसी खास स्किल को दर्शाने के लिए भी फंक्शनल रिजूम का इस्तेमाल होता है.

दोस्तों यह बात जरूरी नहीं है कि जो लोग इंडस्ट्री में जाते हैं उन्हीं के जो लिए इस resume पर बनाया जाता है दोस्तों इसके अलावा अगर आपके पास किसी खास तरह का कौशल या हुनर है तो उसे दर्शाने के लिए भी फंक्शनल रिजूम का यूज किया जाता है।

3. Combination Resume

दोस्तों अगर हमारे Resume के तीसरे प्रकार के बारे में जाने तो दोस्तों इसका नाम Combination Resume होता है।

क्या आपको पता है कि सभी अलग तरह के करियर कोच या आपके बड़े आपको यह एक सलाह देते है कि अपना रिजूम हमेशा  बेहतर तरह से अपनी नियोक्ता और अपनी किसी पद के आधर पर ही किसी रिज्यूम को बनाना चाहिए। ये सारी बाते बिल्कुल  काफी हद तक कॉम्बिनेशन रिजूम पर ही लागु  होती है।

दोस्तों अगर हम इसे एक सरल शब्दों में समझें तो यह एक मिश्रित रिज्यूम होता है। गाइस  इस तरह के सभी रिजूम में कसी खास तरह के कार्यानुभव भाग जो कि क्रोनोलॉजिकल रिजूम में उपयोग किया जाता वही से लिया जाता है और आपके सभी तरह के स्किल और हुनर  एवं  प्रोफेशनल तरह के सभी प्राप्तियों को बेहतरीन तरह से  दर्शाने के लिए इसे  फंक्शनल रिजूम के फॉर्मेट को इसमे  अपना लिया जाता है।

मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस तरह के कॉम्बिनेशन रिज्यूम में लगभग दो तरह के गुण शामिल होते हैं। दोस्तो इस तरह के सभी रिजूम आम तरह के सामान्य रिजूम से बिलकुल अलग तरह से  नजर आने के लिए इसे खास तरह से डिजाईन किए जाते है।

यदि आप एक फ्रेशर है, दोस्तो आपके पास अगर काम करने  एक्सपीरियंस कम है और या आप गाइस अभी-अभी फिलहाल में ग्रेजुएट हुए है तो मेरे हिसाब से आपके लिए फंक्शनल रिजूम आपके लिए काफी बेस्ट बिलकप है। मैं आपको किसी खास तरह के नए स्ट्डेंट्स को इसी रिजूम को बनाने की सलाह देता हूँ।

4. Digital Resume

दोस्तों अगर हमारे Resume के चौथे प्रकार के बारे में जाने तो दोस्तों इसका नाम Digital Resume होता है।

दोस्तो आपको तो मालूम ही होगा कि 21वीं सदी काफी ज्यादा मॉडर्न के साथ साथ  डिजिटल भी हो चुकी है। आपके जानकारी के लिए बता दु की अब सरकार भी अपना अलग अलग कई सारे कामो को  ई-गवर्नेंस से करवा रही है। तो गाइस आम और सामान्य तरह के सभी नागरिक और ढेर सारे जनता  को तो ना चाहते हुए भी डिजिटल होना पड़ेगा।

दोस्तों मैंने आपको थोड़ी सी डिटेल में बताया कि डिजिटल रिज्यूम के बारे में जानकारी दी तो आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर डिजिटल रिज्यूम क्या होता है और डिजिटल रिज्यूम का काम क्या होता है? , डिजिटल रिज्यूम हमें बनाना चाहिए ना ही आदि तरह-तरह के सवाल आप सोच रहे होंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को और आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताते हैं कि इसे उपयोग करना चाहिए या नहीं हमें डिजिटल रिज्यूम बनाना चाहिए या नहीं।

क्या आपको पता है कि जो कुछ भी इंटरनेट साधनों या उसका इस्तेमाल करके उसके जरिए जिस किसी भी रिजूम को बनाया जाता है। हुयस उसे डिजिटल रिजूम के नाम से भी जानते है। यह बिलकुल तरह से सॉफ्ट कॉपी में बेहतरीन तरह से होता है इसे काफी बेहतर तरीका से हार्डकॉपी पर  किसी भी प्रिंट के लिए इसे बिलकुल भी नहीं बनाया जाता है.

आपको शायद ही मालूम होगा कि डिजिटल रिजूम को web के बेहतरीन तरह के तकनीक की भाषाओं जैसे  CSS,HTML,java की तरह ढेर सारे आदि के द्वारा ही इस रिज्यूम को लिखा जाता है या कह सकते है कि बनाया जाता है । जिसे एक काफी विशेष तरह का  web एड्रेस को उस रिज्यूम में दिया जाता है। इसे ढेर सारे लोगो के द्वारा Resume URL भी कहते है। गाइस आप मे से कोई भी व्यक्ति इस तरह के रिजूम URL के माध्यम से डिजिटल रिजूम को काफी आसानी से एक्सेस कर सकता है और उसे पढ़ सकता है।

क्या आपको यह जानकारी प्राप्त है कि आपकी तरह तरह के सोशल मीडिया प्रोफाईल या प्लेटफार्म तथा किसी भी तरह के पर्सनल वेबसाईट भी एक प्रकार का मस्त डिजिटल रिजूम होता है।

Resume कैसे बनाये ?

दोस्तों हमने ऊपर के सभी टॉपिक में यह समझा कि रिज्यूम क्या है और रिज्यूम के कितने प्रकार होते हैं। इस टॉपिक में हम रिज्यूम कैसे बनाते हैं इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं अगर दोस्तों आपको रिज्यूम बनाने नहीं आता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें  और धैर्य रखें क्योंकि हम इस लेख में उसी पर विचार विमर्श करेंगे।

हमारे वीवर्स के अक्सर हमारे यह कमेंट बॉक्स में आते हैं कि रिज्यूम बनना है कैसे बनाये या रिज्यूम को किस तरह से और  कैसे लिखते है के बारे में प्रश्न पूछते रहते है  तो गाइस मैं  आपके इन सभी सवालों का जवाब आज आपको इस टॉपिक के जरिए बताने जा रहे हैं।

गाइस आप अपना रिज्यूम किसी भी laptop,  Computer या Mobile में काफी ज्यादा   आसानी से बेहतरीन तरह का रिज्यूम बना सकते है। अगर गाइस आप अपने  Computer में रिज्यूम को बनाना ज्यादा बेहतर तरीका से समझते है, तो इसके  लिए हमलोग में आपके मदद करने के लिए इस लेख में इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी दी है दोस्तो रिज्यूम बनाने के लिए आप अपने  Computer में  Ms Word का एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर  होना चाहिए। गाइस हम आपको बेहतरीन तरह का  Resume फॉर्मेट MS WORD  में बताने की सम्पूर्ण  जानकारी दे रहे है।

वैसे तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट ऐसे अवेलेबल है जो आपको आपके लिए प्रोफेशनल तरह का रिज्यूम बना कर देती है पर हम इस लेख में खुद से रिज्यूम बनाना सीखेंगे वह भी एमएस वर्ड के मदद से।

Ms Word में बेहतरीन और professional Resume कैसे बनाने के लिए नीचे बताई बताई गई सभी तरीके  को ध्यान से फॉलो करें।

Ms Word खोलें

दोस्तों आपको अपना रिज्यूम बनाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन करके उसमें एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर में जाकर के और जब आप एमएस वर्ड में चले जाए तो आपके होम स्क्रीन पर न्यू पेज के बटन पर क्लिक करना है।

सर्च बॉक्स में Resume सर्च करें

दोस्तों जब आप एमएस वर्ड में न्यू ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक सर्च बॉक्स आएगा उसमें आपको रिज्यूम लिखकर सर्च कर देना है आपके सर्च करने के बाद में आपके स्क्रीन पर ढेर सारे तरह-तरह के रिज्यूम के टेंपलेट आएंगे इसके मदद से आप इसके ही जैसा रिज्यूम बना पाएंगे।

दोस्तो उन सभी  रिज्यूम में से आपको अपने मन पसंदीदा या मन के हिसाब से एक रिज्यूम को चुन लेना है और उस रिज्यूम पर डबल क्लिक करना है आपके रिज्यूम पर डबल क्लिक करते ही वह आपके एमएस वर्ड के होम पर आ जाएगा वहां से आपको अब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपना नाम, पता और नंबर डालें

दोस्तों आपको एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ आपकी जानकारी डालने का ऑप्शन आ जाएगा उसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है जैसे कि – Name नाम,  Address पता, मोबाईल नम्बर Phone Number, आपकी Email.ID  इन सभी चीज़ों को अच्छे से ध्यान दे कर भरने के बाद दिए गए  Next ऑप्शन  पर Click कर देना है।

अपने बारे में भी लिखें

गाइस अब आपको बहुत ही कम शब्दों में अपने बारे में थोड़ा सा विवरण संक्षेप के रूप में  देना है।

अपनी फोटो Add करें

दोस्तों हमारे बताएं गए सभी तरीकों को  ध्यान से करने के बाद अब आपको रिज्यूम में अपना इमेज लगाने की बारी है । दोस्तों इमेज को क्रॉप करने के लिए आप गूगल पर जाकर के क्रॉप का सर्च करें। सर्च करने के बाद अब आपके पास ढेर सारे वेबसाइट आपके स्क्रीन के सामने आ जाएंगी आप उनमें से किसी एक वेबसाइट पर जाकर के अपने फोटो को अच्छे से ग्रुप कर ले और अपने गैलरी में सेव करके फिर उसे रिज्यूम पर अपलोड कर दे।

अपना सभी तरह के कार्य का अनुभव लिखें

दोस्तों रिज्यूम बनाने के लिए फोटो अपलोड करने के बाद अब आपको अपने कार्य के बारे में लिखने की आवश्यकता है अगर आपने पहले कहीं काम किया है तो उसका पद के बारे में लिख दीजिए और उसमें अपना एक्सपीरियंस भी बता दीजिए।

अपनी शिक्षा से जुड़ी जानकारी डालें

दोस्तों अब आपको अपने कार्य के बारे में लिखने के बाद उसके नीचे वाले ऑप्शन में अपने शिक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे और विस्तार से बता दे और उसे ध्यान से  पढ़ ले कि। आप की शिक्षा कहां तक की है और कौन-कौन सी डिग्री है आपके पास

अपने शौक और उपलब्धियों के बारे में लिखें

दोस्तों हमारे बताए गए सभी तरीकों को अच्छे से करने के बाद अब आपको इसमें अपना मन पसंदीदा काम और अपने शौक के बारे में भी लिखना होता है तो आप इसे ध्यान से अपने शौक के बारे में लिख दे।और आप अपने भविष्य के अचीवमेंट के बारे में भी इसमें दर्शा सकते हैं

अपना रिज्यूमे डाउनलोड करें।

गाइस अब आपको हमारे बताया गए सभी तरीको का इस्तेमाल करने के बाद आप आपको  इसे अपने computer के फ़ाइल में  Save करना है। तो दोस्तो आपको  File पर Click करे  और वही पर आपको अगल बगल आपको Save As का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर ध्यान से क्लिक करदें अब आपके स्क्रीन के सामने डाक्यूमेंट्स के विकल्प पर  क्लिक करना है,

दोस्तो डोकुमेंट के ऑप्शन के विलाप पर क्लिक करते ही आपको  आपके स्क्रीन पे word document का ऑप्शन साफ साफ दिखेगा उसे click कर के बिलकुल थोड़ा सा Scroll करने पर उसके नीचे आपको आपके स्क्रेन पे बिल्कुल साफ साफ  PDF का option मिलेगा, बस उसे अब आपको ध्यान से  सिलेक्ट करके, आपका रिज्यूमे pdf में कन्वर्ट होकर आपके computer के फ़ाइल में  Save हो जाएगा।

अब अगर आप इसके लिए बिलकुल बेहतरीन तरह से तैयार हो गए है तो आपको नीचे में Share के विक्लप के ऑप्शन पर Click करे के और उस रिज्यूम Link को आप किसी के भी  Email, Web Page, Blog, social media platforms आप अपने हिसाब से कहीं पर भी Place कर सकते है। तो दोस्तों आप हमारे बताए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ करके इस तरह से ही बिल्कुल प्रोफेशनल तरह का रिज्यूम बना सकते हैं और उसका उपयोग भी कर सकते हैं।

Resume बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

आपके केवल इन सभी चीजों की ही ज़रूरत है रिज्यूम को बनाने के लिए :-

  • बेहतर Internet Connection
  • Smartphone/Computer/Laptop
  • Resume maker app/tools/website
  • Professional Photo का फोटो।

गाय आप अपना प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर और लैपटॉप का भी उपयोग करके रिज्यूम बना सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस के मदद से भी अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं आप मोबाइल से भी काफी अच्छा रिज्यूम बना सकते हैं। मगर इन सभी चीजों में से आपके पास एक चीज होना जरूरी है तभी आप अपना रिज्यूम बना सकते हैं।

और दोस्तों रहा बात रिज्यूम मेकर एप और टूल के बारे में तो मैं आपको बता दूं कि इंटरनेट पर कई सारे ऐसे Resume maker app के साथ स्टब tools/website भी मौजूद है जो आपको आपके अपना प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने में काफी ज्यादा में मदद करेंगी।

आपको जानकर हैरानी होगा कि कई सारे ऐप्स ऐसे भी हैं जो आपको 40+ से ज्यादा डिजाइनिंग रिज्यूम बनाने का फॉर्मेट देती है और उनमें सिंपल फॉर्मेट से भी काफी अधिक होता है तो आप अपने मनचाहे मन के मुताबिक किसी भी फॉर्मेट को यूज करके अपना रिज्यूम बना सकते हैं।

दोस्तों हमने ऊपर के सभी टॉपिक मैं समझा कि आखिर रिज्यूम होता क्या है और रिज्यूम कैसे बनाया जाता है और अब हम इस टॉपिक में जानने वाले हैं कि रिज्यूम को बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को

Resume बनाते समय ध्यान देने योग्य जानकारी :-

गाइस जब भी आप किसी भी  जॉब के लिए अपना एक प्रोफेशनल रिज्यूम बनाना चाहते हैं या बना रहे है तो। दोस्तो सबसे  पहले आपको उस जॉब के बारे में उसका डिस्क्रिप्शन को अच्छे से ध्यान से पढ़ लें। इससे फायदा हमे यह होगा कि हमे यह पता आराम से चल जाएगा कि इस जॉब के लिए किस किस तरह के कौशल की काफी ज्यादा आवश्यकता है। गाइस इसकी सम्पूर्ण  जानकारी के लिए आपको मतलब आप जिस किसी भी कंपनी के जॉब या नौकरी के लिए Apply करने की बारे में सोच रहे हैं। तो आप  उस कंपनी के Website पर जा कर के सारी जानकारी को चेक कर सकते हैं।

  • दोस्तों जब कभी भी आप अपना रिज्यूम बना रहे हैं तो कृपया करके उस रिज्यूम में शॉर्ट फॉर्म नेम का यूज ना करें क्योंकि ऐसा करने से Interviewer को पढ़ने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है। आप सिर्फ Popular Short Form का ही उपयोग करे। ताकि जब भी कोई Interviewer आपके रिज्यूम को पढ़ने या समझने में दिक्कत ना हो।
  • आपके रिज्यूम में उपयोग किए गए शब्द का Font Type और उसका सारा Font साइज का विशेष रूप से आप ध्यान रखे ।   Font के साइज और Font Type को इस बात को बेहतर प्रकार रखें कि लगभग सभी को पढ़ने में काफी आसानी हो। ताकि Interviewer को पढ़ने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो।
  • कभी भी एक Resume में अपनी Weakness और नकारात्मक और गलत बात ना बताये। लेकिन Interview के दौरान पूछने पर बता सकते हैं।
  • Resume में Paragraph को कुछ दूरी बनाकर रखें। इसमें आप बुलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह दिखने में भी अच्छा लगेगा और समझने में भी।
  • Resume को एक पन्ने तक ही सीमित रखे। लेकिन ज्यादा जानकारी होने पर दो पन्ने का उपयोग कर सकते हैं।
  • Resume में किसी प्रकार की गलत जानकारी ना दें। साथ ही जो कौशल या उनके हुनर योग्यता आपके पास है। सिर्फ उसी की जानकारी दें। बढ़ा चढ़ा कर ना बनाएं

निष्कर्ष :-

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022 आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के माध्यम से वह सभी चीजों के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप को रिज्यूम के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से समझाया है और यह भी बताया है कि खुद से रिज्यूम कैसे बनाएं।

और दोस्तों मेरा आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप भी इस लेख को पूरे अंत तक ध्यान से पढ़कर रिज्यूम से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे रिज्यूम कैसे बनाया जाता है और आप अभी भी चाहे तो खुद से रिज्यूम बना सकते हैं और

उसका इस्तेमाल अपने नौकरी या किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए कर सकते हैं। दोस्तों मैं आपको यह  बात बता दूं कि कई सारे लोगों ने हमारे इस तरीकों को अपनाकर काफी अच्छा खासा प्रोफेशनल तरह का रिज्यूम बनाया है और उसे अपने नौकरी में सफलता भी पाई है और अपने प्रोफेशनल कॉलेज में भी एडमिशन लेने में सफल रहे हैं तो आप भी इन सभी तरीकों से काफी आसानी से रिज्यूम बना सकते हैं।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट Fastag के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

अन्य पढ़ें –

2 thoughts on “Resume Kaise Banaye? Step-by-Step Guide 2022”

Leave a Comment