Typing speed कैसे बढ़ाये | How to increase typing speed in Hindi (2022)

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हम Typing speed कैसे बढ़ाये,( How to increase typing speed in Hindi ) के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और समझने भी वाले हैं।

दोस्तों आपको मालूम ही होगा कि टेक्नोलॉजी कितनी आगे बढ़ चुकी है और लोग अब कंप्यूटर लैपटॉप आने डिवाइस का उपयोग ज्यादातर कर रहे हैं और इन्हीं सभी चीजों से अधिकतर काम अब किया जा रहा है तो दोस्तों आपको मालूम ही होगा।

कंप्यूटर और लैपटॉप में काम करने के लिए कीबोर्ड में टाइपिंग करना बहुत जरूरी होता है दोस्तों आप देख सकते हैं कि अधिकतर कहीं पर जॉब अगर मिलता है तो उसमें टाइपिंग स्पीड फ़ास्ट होना अनिवार्य होता है और उसमें हाथ की अस्त टाइपिंग की मांग की जाती है क्योंकि अब ज्यादा काम कंप्यूटर और लैपटॉप से ही हो रहा है मैंने आपको ऊपर भी बताया है।  आपको मालूम ही होगा कि अधिकतर कंपनियां अब ऑनलाइन काम करवाना शुरू कर चुकी है

 क्योंकि अब ऑफलाइन का जमाना नहीं रहा है दोस्तों उसी पर ऑनलाइन काम करने के लिए हम लोगों को कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करना पड़ता है और आपको मालूम ही होगा कि कंप्यूटर और लैपटॉप में काम करने के लिए फास्ट टाइपिंग होना बहुत जरूरी होता है अन्यथा आपका काम धीरे पर जाएगा। ढेर सारे लोग जॉब पाने के लिए अपने टाइपिंग को फास्ट करना चाहते हैं और उन्हें मालूम नहीं होता है कि टाइपिंग स्पीड कैसे फास्ट किया जाता है।

 दोस्तों कई सारे लोग तो टाइपिंग स्पीड को फास्ट करने के चक्कर में अलग-अलग जगह पर इंस्टिट्यूट में टाइपिंग सीखने भी जाने लगते हैं मगर मैं उन लोगों को बता दूं कि आप बहुत आसानी से बिना कही पर पैसा खर्च किए हुए आप खुद की मदद से अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

जिनका जिनका टाइपिंग स्पीड स्लो है और वह टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो हम लोगों ने मिलकर इन सभी लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए इस लेख को लिखा है और इस लेख में विस्तार से बताया है कि आप खुद से अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं।

अगर दोस्तों आप सच में आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो कृपया करके आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरे हद तक पड़े तभी आप अपनी टाइपिंग स्पीड को काफी हद तक बढ़ा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।

Typing speed कैसे बढ़ाये ?

दोस्तों यदि आप अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो हमने आपके लिए कुछ तरीके को विस्तार से बताया है तो आप हमारे तरीकों को ध्यान से अंत तक पढ़े और समझे कि इन तरीकों से हम अपनी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए और देखते हैं  टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके को

Typing master के मदद से  आप अपना Typing speed बढ़ा सकते है:-

दोस्तों हमारे बताए गए तरीकों के बारे में आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर टाइपिंग मास्टर के मदद से अपना टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाया जा सकता है तो मैं आपको सीधे शब्दों में बता दूं कि यह एप्लीकेशन आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करता है चलिए मैं बताता हूं कि यह आपके टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में कैसे मदद करता है।

दोस्तों मैं आपको टाइपिंग मास्टर के बारे में सबसे पहला बात बता दूं कि यह आपके टाइपिंग को इंप्रूव करने के लिए ही इस ऐप को निर्माण किया गया है दोस्तों इसमें कई ऐसे अलग-अलग फीचर्स हैं जिनका उपयोग करके आप अपना टाइपिंग स्पीड काफी हद तक बढ़ा सकते हैं दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसका मैंने खुद उपयोग किया है और आपको अच्छे से बता रहा हूं कि आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

गाइस जब आप इस टाइपिंग मास्टर को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करिएगा और लॉगिन हो जाएगा तो इसमें आपको पहले में टाइपिंग टेस्ट का ऑप्शन देगा उसमें आप अपना टाइपिंग टेस्ट करा करके पता कर सकते हैं कि आप भी आप कितना स्पीड में टाइपिंग कर सकते हैं।

यह  एप्प आपके लिए इतना खूबसूरत खूबसूरत टाइपिंग गेम देता है कि आप खेल खेल कर अपना टाइपिंग स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ा पाएगा क्योंकि इसमें लगभग सारे गेम आपके टाइपिंग से ही जुड़े होते हैं अगर आप इन गेमों को खेलते हैं और धीरे-धीरे अपना इंटरेस्ट बढ़ाते जाते हैं तो आपका टाइपिंग स्पीड बहुत ज्यादा फास्ट हो सकता है और जल्द आप टाइपिंग सीख भी सकते हैं।

दोस्तो क्या आपको मालूम है कि टाइपिंग मास्टर एप आपको टाइपिंग सिखाने के साथ-साथ आपको टाइपिंग करने के लिए गाइड भी करता है । जैसे कि कोई टीचर आपको बताता है बिल्कुल उसी तरह से टाइपिंग मास्टर एप कैसे फीचर्स है जो आपको बताने के बाद अगर आप उसे अच्छे से करने लगेगा तो उसे थोड़ा और जल्दी करने के लिए आपसे बोला जाएगा फिर वह आप कर लीजिएगा तो फिर उससे और जल्दी करने के लिए बोला जाएगा मतलब धीरे-धीरे आपके टाइपिंग स्पीड को बढ़ाया जाएगा पहले की अपेक्षा से आप टाइपिंग मास्टर का उपयोग करके इसका फायदा आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा कि आप पहले के अनुसार अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ा चुके होंगे।

सभी अंगुलियों का एक्सरसाइज भी होता रहेगा और साथ ही साथ कीबोर्ड पर क्लिक करने का एक्सपीरियंस भी हो जाएगा धीरे-धीरे आप सभी उंगलियों से टाइपिंग कर पाईएगा और अपनी टाइपिंग को पहले की अपेक्षा बड़ा पाईएगा।

किसी का नम्बर कैसे जाने – मोबाइल नम्बर कैसे पता करे?

Typing speed बढ़ाने के 8 सबसे आसान तरीका :-

फास्ट टाइपिंग करने की 8 टिप्स जो आपको कीबोर्ड मास्टर बना दे जी हा, मैं आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का ऐसा तारिका बता रहा हूं जो आपको वकाई मेन कंप्यूटर कीबोर्ड का मास्टर बना देंगी। हम आपको टाइपिंग स्पीड फास्ट करने की कुछ बेहतरीन टिप्स बटा रहे हैं जो आपकी टाइपिंग स्पीड को पहले से बेहतर बना देंगे । मगर दोस्तों या आप पर तब भी काम आएगी जब आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक  को

तरीका 1. एक कीबोर्ड चुने जो आपके हाथो के लिए कंफर्टेबल हो कंप्यूटर कीबोर्ड में काई वैरायटी होती है और उनका आकार और आकार अलग होता है। आपको एक ऐसा कीबोर्ड चुनना है जो आपके हैंड्स के लिए आरामदायक हो। जिनसे आपको टाइपिंग करने में आसान हो। कुंजी आकार देखे, key आकार जितना बड़ा होगा उतना ही आसान होगा। आपकी उनगली पर फ़िट बैठने वाले keys वाले कीबोर्ड को सेलेक्ट करे।

Fastag Recharge Kaise Kare Mobile Se

तरीका 2. तकनीक पर फोकस करे क्या आप जनता है की टाइपिंग मी 85%  तक तकनीक, 10% स्पीड और 10% एक्यूरेसी है। आप इज बेयर में किसी टाइपिंग मास्टर या एक्सपर्ट से इन से जुड़ी सवालों को पुच सकते हैं। की-बोर्ड पर हाथ कैसा रखना है, अगली कहा रखना है, ये सब पता करने के बुरे ही आप अच्छे से टाइपिंग सिख पाओगे। इसिलिए आपको फास्ट टाइपिंग करने के लिए टाइपिंग प्रक्रिया को अच्छे से समाधान होगा तबी आप तेजी से टाइप कर पाओगे। अगर आप लगर टाइपिंग करने की कोशिश करते हैं और हाथो की स्थिति पर फोकस नहीं करते हैं तो आपकी टाइपिंग स्पीड खराब हो जाएगी।

तरीका 3. कीबोर्ड के साथ खुद को परिचित कराएं ज्यादातर कीबोर्ड मुझे मानक सेट-अप होता है और कुछ में अलग-अलग लेआउट या और सेवा होती है। सिंपल कीबोर्ड और मल्टी-मीडिया कीबोर्ड इसका बेहतर तरह का उदाहरण है । आप फलक कीबोर्ड को अच्छे से समझ ले और जान ले की कौनसी की क्या काम करता है।

आपको हर एक key के बारे में आपको बुनियादी जानकारी भी होनी चाहिए। कीबोर्ड के हर एक बटन को अपने दिमाग में करने के लिए जोड़ें। मैं आपको सुझाव दूंगा कि करुंगा की आप एक बार कीबोर्ड के सभी kays बटन को याद कर ले, इतना की आप कीबोर्ड को देखे बिना बता साको की कौनसी kay कहा है, ईस  के लिए आप अपने दोस्त की मदद ले सकते हैं। पुचने के लिए कहे और आप की लोकेशन बटे का इस्तेमाल करें।

तरीका 4. अपने उंगलियों को कीबोर्ड पर ठीक से व्यवस्थित करें जब आप कीबोर्ड की सभी keys को अच्छे से समझ लो और याद कर लो तो उसे खराब आपको कीबोर्ड पर हाथों को कैसे रखे के उसे महसूस करे क्योंकि आपको सीखना है। ये तारिका टाइपिंग स्पीड में सबसे ज्यादा जरूरी है। इस आप कीपैड की और देखे बिना टाइपिंग कर सकते हैं।

अपने बाएं हाथ की उंगलियों को “F” और अपने दाहिने हाथ की उंगलियों को “J” कुंजी बटन पर रखे। बाकी बाएं हाथ की अन्य उंगलियों को “ए”, “एस”, “डी” कुंजी बटन पर राखे और दाहिने हाथ की अन्य उंगलियों को “के”, “एल”, “;” बटन पर राखे। जब भी आप कीबोर्ड पर हाथ रखें तो आपके हाथों की उगलिया “A”, “S”, “D”, “F” या “J”, “K”, “L”,  key बटन पर होनी चाहिए। साथ ही आप कंप्यूटर के सामने बैठे कर ले की आपका कीबोर्ड आपके शरीर के सामने सेंटर पोजीशन में ही हो।

तरीका 5. keys प्रेस करने के लिए राइट उंगलियों के इस्तेमाल करे फास्ट टाइपिंग और बेहतर टाइपिंग करने के लिए जरुरी है की आप कीबोर्ड keys पर स्ट्राइक करने के लिए राइट फिंगर्स का इस्तमाल करे।

ज्यादतर केस मैं लोग अपनी कुछ ही उगलिया का इस्तमाल करते हैं लेकिन आपको सभी उगलियो का इस्तमाल करना है। कीबोर्ड पर बाएं हाथ की अंगुली की स्थिति: अपने बाएं हाथ की पिंकी उनगली को “ए” कुंजी के अलावा “1”, “2”, “V”, “Z”keys के लिए इस्तमाल करे। अपने बाएं हाथ की अनामिका उंगलियों की मदद से आप को “S” keys के अलावा “3”, “W”, “X” कुंजी के लिए इस्तमाल करे। अपने लेफ्ट हैंड की मिडिल फिंगर को “D” की के अलावा “4”, “E”, “C” key के लिए इस्तमाल करे।

अपने बाएं हाथ की तर्जनी को “F” key के अलावा “5”, “6”, R”, “T”, “G”, “V”, “B” key के लिए इस्तमाल करे। दाहिने हाथ की उंगली पर स्थिति कीबोर्ड: अपने दाहिने हाथ की तर्जनी को “J” की के अलावा “7”, “Y”, “U”, “H”, “N”, “M” key के लिए उपयोग करे। अपने दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली को “K” key के अलावा “8”, “I”, “,” key के लिए इस्तेमाल करे ।

अपने दाहिने हाथ की अनामिका को “L” की के अलावा “9”, “O”, “।” key ke लिए इस्तमाल करे। अपने दाहिने हाथ की उंगली को “,” key के अलावा “0”, “_”, “=”, “पी”, “[“, “]”, “‘”, “/” key के लिए इस्तमाल करे। दोनो हाथो के अंगूठे का इस्तमाल आप स्पेसबार को प्रेस करने के लिए करे, आपको दोनो में से जो ज्यादा आरामदायक लगे हमें अंगुठे का इस्तमाल कर सकते हैं।

KYC क्या होता है ? –  और KYC कैसे कराया जाता है।

तरीका 6. नियमित रूप से करे जैसा का मैं ऊपर बटा चूका हूं की टाइपिंग स्पीड का अभ्यास करें। करने का सही तरीका है अभ्यास में सुधार करें, आप जितनी ज्यादा टाइपिंग प्रैक्टिस करोगे आपकी टाइपिंग स्पीड उतनी ही बेहतर होगी। आप सिरफ पढ़ कर या देख कर टाइपिंग स्पीड में सुधार नहीं कर सकते। फास्ट टाइपिंग के लिए आपके दिमाग के साथ साथ आपके हाथो की मशपेशियो को कीबोर्ड keys को अच्छे से समाधान की जरूरत होती है और वो सिरफ आपको प्रैक्टिस करने से मिल सकती है।

इसे लिए आपको बहुत साड़ी ऑनलाइन टूल मिल जाएगी और आप गेम खेल कर भी टाइपिंग स्पीड इम्प्रूव कर सकते हैं। साथ ही आप बुक्स पेपर राइट करना, फ्रेंड्स को मेल करना, स्टोरी राइट करना के लिए टाइपिंग कर सकते हैं। कुछ भी हो आप नियमित अभ्यास करे आपको बहुत जल्दी सकारात्मक परिणाम मिलेगा, आप कितने समय खराब टाइपिंग तेज कर सकते हैं ये आप पर निर्भर करता है।

तरीका 7. गलतिया होने पर हर ना माने जब आप टाइपिंग स्पीड इम्प्रूव करने का कोर्स स्टार्ट करें तो क्लियर है की आप स्टार्टिंग मी टाइपिंग गलतियां होंगी। चिंता न करें, ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपको चिंता करनी है। ये सबके साथ होता है कोई भी अपने मां के पेट से सिख कर नहीं आता है। याद रखो की एक छोटे से चलना सिखने से पहले का बार गिरता है लेकिन वो हर नहीं मानता और आखिरी में वो सही से चलना सिख जाता है।

आपको भी वही करना है, सिखते रहना है। गलत होने पर टाइपिंग सीखना, अभ्यास करना नहीं छोड़ना है, करते रहना है। धीरे-धीरे आप काम-कम और काम गलत करोगे और एक दिन आएगा जब आप एक भी गलत नहीं करोगे। हमारे दिन आप टाइपिंग मास्टर बन जाएंगे।

तरीका 8. अभ्यास करें करते समय ब्रेक ले टाइपिंग अभ्यास करते समय नियमित ब्रेक लेना महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने आपको जल्दी से सुधार करना चाहते हैं तो गलत कर रहे हैं, हर काम में थोड़ा समय लगता है।

अपने आपको थोड़ा आराम दे तक आपके हाथो और दिमाग को समस्या ना हो। आप के घंटे तक टाइपिंग अभ्यास न करे बाल्की दिन में 1-2 घंटे करे और नियमित करें। लगतार 10 से 30 मिनट तक टाइपिंग करे उसके खराब थोड़ा ब्रेक ले। आपका दिमाग

Typing सीखते समय किन किन बातों को ध्यान रखना चाहिए:-

दोस्तों हमने ऊपर के उस टॉपिक में जाना कि आप अपना टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं और अब हम इस टॉपिक में जानने वाले हैं कि आप जब टाइपिंग स्पीड को बढ़ा रहे होते हैं तो किन-किन बातों को हमें ध्यान रखना चाहिए और किन-किन बातों को हमें नहीं करना चाहिए।

ATM Se Paise Kaise Nikale? Step by Step Guide 2022

1. दोस्तों अगर आप अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आप बिना कीबोर्ड को देखें बेहतरीन तरह से जल्दी जल्दी टाइपिंग करें तो आप कीबोर्ड के सभी लेटर्स को अच्छे से याद करना होगा। और उसकी प्रैक्टिस भी करनी होगी दोस्तों नहीं तो आप अगर कीबोर्ड के लेटर को याद नहीं करेंगे तो आप जल्दी जल्दी टाइपिंग नहीं कर पाएंगे। क्योंकि आपको मालूम ही होगा कि कोई भी इंसान छोटी छोटी चीजों से ही बड़ा बनता है तो सबसे पहले आपको केवट के सभी लेटर को याद कर लेना है।

2. अब दोस्तो आपको टाइपिंग सीखने के अगली स्टेप में आपको अपनी लगभग सभी उँगलियों को अपने डिवाइस के कीबोर्ड पर सही तरीके से रखना है या फिट बैठना है मतलब लेफ्ट बयँ हाथ की दो तीन उँगलियों को कुछ इस तरह से रखना है  ASDF तथा दाहिना हाथ  की कुछ  उँगलियों को इस तरह से टीपना है या ;LKJ पर रखना है और कुछ देर तक आपको इसी तरह से प्रैक्टिस करनी होगी।

फिर दोस्तो  जैसे-जैसे आप प्रैक्टिस करते जायेंगे उसी तरह से आपका एक्सपेरिंस भी बढ़ते जयगा, दोस्तो अब आपको बाकि की उँगलियाँ अपने आप ही धीरे धीरे सही लेटर्स पर पड़ने लग जाएँगी।

3. दोस्तो आप ने यह  कहावत तो जरूर ही सुनी होगी कि  ‘ प्रैक्टिस मेक मैन परफेक्ट ’ माना कि यह कहावत अंग्रेजी भाषा मे है मैं आपको इसका मतलब बता दु की प्रैक्टिस से ही हर एक इंसान परफेक्ट यानी बहुत अच्छा बनता है। यदि आप अपने डिवाइस के कीबोर्ड के लगभग सभी लेटर्स को अच्छे पहचान चुके है और याद कर लेते है तो दोस्तो अब बारी आती है प्रतिदिन 1 से 2 घंटे प्रैक्टिस करने की है।

4. दोस्तो आपको अपना टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे यरह तरह के बेहतरीन फ्री और पेड  टाइपिंग वेबसाइट और एप्प्स भी मौजूद है जो कि आपको अपने टाइपिंग स्पीड बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करती है गाइस जैसे की – www.typingmaster.com,  www.typingclub.com, www.typing.com, इत्यादी आप इनकी मदद से ही आप बहुत ज्यादा आसानी से अपनी टाइपिंग स्पीड को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते है।

5. यह सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब सा लगेगा, लेकिन एक सीधी स्थिति में बैठने से तेजी से टाइप करना आसान होता है। यदि आप अपनी कुर्सी पर बैठने या सोफे से काम करने के आदी है, तो सीधे पीठ वाली कुर्सी पर जाने या अपने डेस्क पर काम करने का प्रयास करें। यकीनन इससे आपका ज्यादा देर तक टाइपिंग पर बैठना का समय भी बढ़ेगा।

यही कुछ बाते है जिन्हें हमे अपने टाइपिंग स्पीड को बढ़ाते समय ध्यान रखना होता है।

Online Form Kaise Bhare? Step-by-Step Guide 2022

Conclusion :-

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Typing speed कैसे बढ़ाये,( How to increase typing speed in Hindi ) आपको बेहद पसंद आया होगा और आप लेख के मदद से वह सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे। दोस्तों हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आप सभी लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि आप खुद से अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं क्योंकि दोस्तों हमें पता है।

कई सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी टाइपिंग स्पीड को फास्ट करना चाहते हैं यानी कि बढ़ाना चाहते हैं मगर उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि वह अपना टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं और इसके चलते वह कहीं पर जॉब भी नहीं कर पाते और उनके पास इतना पैसा भी नहीं होता है कि वह कहीं पर इंस्टिट्यूट पर जाकर सीखे लेकिन दोस्तों हमने आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीका बताया है जिसकी मदद से आप अपने

टाइपिंग स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं इसीलिए हम सभी ने मिल कर के यह लेख आपके लिए लिखा है ताकि आप हमारे बताए गए तरीको का उपयोग कर के आप अपने टाइपिंग स्पीड को बढ़ा ले और दोस्तों मेरा आप पर संपूर्ण विश्वास है कि आप मेरा इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे। और आप खुद से भी अब अपने टाइपिंग स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं हमारी तरीकों को अच्छे से उपयोग करके

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि यह पोस्ट लोन के प्रकार  के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे।

दोस्तो हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment