नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में जानने भी वाले हैं। दोस्तों इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे लोग भी पुराने जमाने को छोड़कर के अब नए जमाने में आ रहे हैं।
और वह सब कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग पहले अपने पर्सनल जानकारी को कहीं किताबों या डायरी में लिखा करते थे मगर इस नए युग के दौर में लगभग हर एक व्यक्ति अपने पर्सनल डाटा को किसी न किसी चीज में रखा है ।
जैसे की पेन ड्राइव चिप इत्यादि मगर क्या हुआ अगर वही पेन ड्राइव आपसे खो जाए या गुम हो जाय और वह पेनड्राइव किसी और को मिल जाए और अगर वह आपके पेन ड्राइव में पड़े आपके पर्सनल डाटा का गलत फायदा उठाए तो क्या होगा।
इसी समस्या को ध्यान में मध्य नजर रखते हुए कई सारे लोग चाहते हैं कि आखिर क्यों ना हम अपने पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा दे ताकि अगर वह पेनड्राइव कहीं खो या गुम भी हो जाता है तो किसी भी लोगों को हमारी पर्सनल डाटा के बारे में कुछ भी मालूम ना लगे और वह ऐसा करना चाहते हैं मगर उनको ऐसा करने के बारे मालूम ही नहीं है तू ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए हमने इस लेख को लिखा है।
Software क्या है? | What is Software in Hindi
और इस लेख में बताया है कि आखिर किस तरह से आप अपने पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं
और जो लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं उनके पास कंप्यूटर लैपटॉप आदि नहीं है तो उनके लिए भी बताया है कि वह लोग किस तरह से मोबाइल का उपयोग करके अपने पेनड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं।
अगर आपको सच में अपने पेनड्राइव में पासवर्ड लगाना है तो आप से मेरा यह अनुरोध है कि आप मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तभी आपको मेरा यह लेख अच्छे से समझ में आएगा तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए
USB Pendrive में पासवर्ड कैसे लगाए ?
दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर किस तरह से पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाया जाता है इस जेनुइन तरीका बताएंगे बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए हुए हम पेन ड्राइव में लॉक लगाएंगे ।
तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाने के सभी तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और समझे
Step 1. तो दोस्तों आपको पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाने के लिए सबसे पहले अपने पेनड्राइव को अपने किसी कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर लेना है कनेक्ट करने का मतलब है लगा लेना है
Step 2. गाइस कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाने के बाद अब आपको My computer को ओपन कर लेना है।
Step 3. My computer के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको वहां पर पेन ड्राइव का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर आपको अपने माउस उसे right click करना है।
Step 4. My computer के ऑप्शन पर right click करने के बाद अब आपको Bitloker के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिन में से आप को “turn bitloker on” के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है,
Step 5. अपना नया पासवर्ड सेव करें दोस्तों इसके बाद आपके सामने एक popup window ओपन हो जाएगी, उसमें आपको न्यू पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा दोस्तों आपको इसमें वह पासवर्ड डालना है जो कि आप अपने पेनड्राइव के लिए रखना चाहते हैं तो उसे अपने स्ट्रांग पासवर्ड को डाल दें और फिर डालने के बाद नीचे में Re inter password है वहां भी उसी सिम पासवर्ड को डालें।
Step 6. दोनों बॉक्स में एक ही पासवर्ड डालने के बाद अब आप के सामने “next” का बटन दिखाई देगा तो आपको उसी के ऊपर click करना है।
Step 7. Next के ऊपर click करने के बाद अब आपको अपने Settings में उस pendrive के पासवर्ड को सेव करें वहाँ पर आप को “save to a file” के बटन पर क्लिक करना है और अपने पासवर्ड को सेव कर देना है।
Step 8. हमारे बताए गए सभी तरीके को करने के बाद अब आपको अंत में Finish button का ऑप्शन दिखाएं जाएगा तो गाइस जैसे ही आप अपने password को सेव करते हैं, तो उस के बाद में आपके सामने वन बाई वन कर के अलग-अलग पेज ओपन होंगे, जिन में आपको सिर्फ “next” के ऑप्शन पर क्लिक कर के उस लास्ट में “finish” के ऑप्शन पर click कर देना है, इस से आप की पूरी setting सेव हो जाएगी।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप किसी भी पेन ड्राइव में पासवर्ड काफी आसानी से सेट कर पाएंगे वह भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के मदद से तो चलिए अगले टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पेन ड्राइव में पासवर्ड डालने के नए जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?
मोबाइल से Pen Drive में Password Lock कैसे लगाये?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर किस तरह से आप मोबाइल का उपयोग करके अपने पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए ।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल से पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट करने के तरीके को हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके आपको बताया है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे
Step 1. दोस्तो मोबाइल से पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट करने के लिए सबसे पहले आपको एक OTG केबल की जरूरत पड़ेगी OTG केबल आपके पास मौजूद हो जाने के बाद उस OTG केबल से आपको उस पेनड्राइव को कनेक्ट करना है जिसमें आप पासवर्ड डालना चाहते हैं।
Step 2. दोस्तों आपके फ़ोन के साथ OTG और Pendrive अच्छे से कनेक्ट हो जाने के बाद आप को एक ऐप्प को अपने मोबाईल में इनस्टॉल करना है जिसका नाम है USB Lockit यह एक फ्री एप्प है।
Step 3. इस app को download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है Google Play Store में जाने के बाद आपको यह सर्च करना है USB Lockit सर्च करते ही यह aap आप के सामने आ जाएगा तो वहां से आप इस ऐप को काफी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 4. USB Lockit app को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको उस ऐप को ओपन कर लेना है उस ऐप को जैसे ही आप ओपन करेंगे तो उसमें आप को popup box खुलते हुवे दिखेगा तो उस मे से आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. आब आप के सामने फिर से एक popup box का ऑप्शन आयेगा उस मे से आप को अपनी एक कोई भी Email ID को सेलेक्ट कर के डाल देना है। यह Email ID आमतौर पर recovery के वजह से लिया जा रहा है ताकि password भूल जाने पर आप पासवर्ड को फिर से reset कर सकेंगे।
स्टेप 6. Email ID डालने के बाद अब आपके स्क्रीन के नीचे की ओर में एक password डालने का ऑप्शन आएगा उसमें आप अच्छे अंक का कोई भी पासवर्ड अपने मन के हिसाब से डाल सकते हैं तो आप अपने हिसाब से कोई मजबूत पासवर्ड बना करके उस में डाल दीजिए और पासवर्ड डालने के बाद नीचे में आपको एक कौन फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा उस कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
हमारे बताए गए सभी तरीके को अच्छे से आजमाने के बाद अब आपको अपने मोबाइल से उस पेनड्राइव को खोल करके चेक करना है अब वह पेंड्रा नही खुलेगा क्योंकि उसमें अब लॉक लग चुका है जो अब आप उस लॉक का पासवर्ड उस में डालेंगे तभी वह पेनड्राइव ओपन होगा।
यदि आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है तो उसमे भी डालके चेक करे उसमे भी pendrive ओपन नहीं होगा।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से के बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को अच्छे से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको USB pendrive में password कैसे लगाए के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे लोग ऐसे हैं।
जो अपनी पर्सनल डाटा को पेन ड्राइव में रखते हैं और उन्हें डर रहता है कि कहीं किसी कारण से उनका पेनड्राइव खो गया या गुम गया तो उनके पर्सनल जानकारी का कोई गलत फायदा उठा सकता है इसलिए हमने इस लेख को लिखा था और बताया था कि किस तरह से वह पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक को पढ़ चुके होंगे और पेन ड्राइव में पासवर्ड लगाने के तरीके को अच्छे से समझ चुके होंगे।
अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।
हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि USB pendrive में password कैसे लगाए बिना किसी software के मदद से पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………