दोस्तों आज के इस लेख में हम WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स | Whatsapp Useful tricks के बारे में जानने वाले हैं ढेर सारे लोग इसी के बारे में पूछते रहते हैं कि दूसरों का WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स इसलिए हमने सोचा Whatsapp tricks पर पर एक आर्टिकल लाया जाए और उन्हें सारे लोगों को समस्या का समाधान किया जाए और लोगो को कुछ जानकारी दिया जाय तो चलिए WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स के बारे मे जानते हैं इसके अलावा इस लेख मे हमलोग Whatsapp के और भी tricks के बारे मे तो चलिए शुरू करते है इस आर्टिकल को
1. WhatsApp चैट में bold, italic, और crossed out text का इस्तेमाल करें

आप चाहे तो अपने मैसेज टेक्स्ट को अच्छा दिखाने के लिए bold, italic, और crossed out text का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपका मैसेज का टेक्स्ट काफी आकर्षक दिखेगा और आपसे कोई इंप्रेस हो जाएगा
अपने व्हाट्सएप चैट टेक्स्ट में bold, italic, और crossed out text करने का काफी आसान तरीका है इसके लिए आपको चैट टेक्स्ट भेजते समय अपने टेस्ट पर क्लिक कर रहे हैं उसके बाद आपके सामने text को bold, italic, और crossed out text करने का ऑप्शन आएगा आप अपने मन अनुसार कोई भी टेक्स्ट इस्तेमाल कर सकते हैं
2) WhatsApp group chat को mute करें

अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाली लगातार मैसेजेस से आप परेशान हैं तो आप चिंता ना करें इसका एक सलूशन है आप व्हाट्सएप ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं इस trick से से आप किसी भी ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी पसंद के group chat पर टैप करें, फिर व्हाट्सएप ग्रुप इसमें जाएं और थ्री डॉट्स पर क्लिक करें उसके बाद आपको तीसरे या चौथे नंबर पर म्यूट का ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करें उसके बाद आप म्यूट करने का विकल्प मिलेगा या तो एक सप्ताह, आठ घंटे, या हमेशा के लिए | अपने समय के अनुसार ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं always पर क्लिक करके आप चाहे तो ग्रुप चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं
3. WhatsApp से money transaction करें

दोस्तों व्हाट्सएप ने 2021 में transaction का एक नया फीचर लाया है जिसके मदद से एक कोई भी व्हाट्सएप से transaction कर सकता है व्हाट्सएप के तरफ से ऐसा बताया गया है कि यह काफी आसान और सरल होने वाला हैं। तो अब आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप से transaction कैसे होगा तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप ओपन कर ले और जिसको भी पेमेंट भेजना चाहते हैं उसके प्रोफाइल में जाएं | प्रोफाइल में जाने के बाद चैट बॉक्स के बाईं ओर स्थित आइकन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको (₹) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को UPI से जोड़ सकते हैं और किसी के पास transaction कर सकते हैं
4. अपने friends को अपना live location भेजें

यदि आप कहीं जा रहे हैं या कहीं से आ रहे हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारा साथी जान सके कि हम कहां हैं तो आप अपने साथी को अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हैं जिससे वह जान पाएगा कि आप किस लोकेशन पर हैं। इसके लिए व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया है जिससे आप व्हाट्सएप से ही अपना लाइव लोकेशन भेज सकते हैं तो आइए जानते हैं कि यह कैसे होता हैं।

तो उसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलें और चैट बॉक्स के बाईं ओर स्थित आइकन पर क्लिक करें, और उसके बाद लोकेशन पर क्लिक करें उसके बाद आपका लाइव लोकेशन आ जाएगा कि आप अभी कहां हैं आप चाहे तो शेयर लोकेशन पर क्लिक करके अपना लोकेशन उन लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं जिसे आप बताना चाहते हैं कि आप अभी कहां हैं । यह उपरोक्त के लिए आपके सभी विकल्पों को सामने लाएगा, हालांकि आप यह तभी कर सकते हैं जब आप अपना लोकेशन चालू करते हैं और व्हाट्सएप के साथ अपना लोकेशन साझा करते हैं
5. WhatsApp चैट बैकग्राउंड बदलें
अगर आप भी व्हाट्सएप में दिए गए डिफॉल्ट चैटिंग वॉलपेपर से तंग आ गए हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि व्हाट्सएप ही चैट बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन देता है बस आपको इसे जाने की जरूरत हैं। आप इस ट्रिक की मदद से किसी के चैट बैकग्राउंड में अपना मन चाहे बैकग्राउंड लगा सकते हैं। बस इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

उसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करना होगा और किसी के चैट profile में जाना होगा उसके बाद आप फ्री डॉट पर क्लिक करें थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी ऑप्शन आएगा इसमें से एक wallpaper का ऑप्शन होगा आप wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने wallpaper चेंज करने का ऑप्शन आ जाएगा आप अपना गैलरी में भी जाकर कोई भी chat wallpaper लगा सकते हैं या व्हाट्सएप के दिया गया अन्य chat wallpaper इस्तेमाल कर सकते हैं
6. WhatsApp group में देखें कि आपके संदेश कौन-कौन देखा है और कब देखा है
व्हाट्सएप ग्रुप चैट में, आपका भेजा हुआ मैसेज का ग्रे टिक केवल तभी नीले हो जाते हैं जब व्हाट्सएप ग्रुप के प्रत्येक व्यक्ति ने आपका संदेश पढ़ा हो या देख लिया हो । लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप के भीतर यह पता लगाने का एक बहुत आसान तरीका है आप उस तरीका के मदद से जान सकते हैं की व्हाट्सएप ग्रुप में आपके संदेश कौन-कौन देखा है और कब देखा है आइए जानते हैं कैसे
तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल खोलें और व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें उसके बाद आप किसी ग्रुप में जाकर अपने भेजा हुआ मैसेज पर क्लिक करें और ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक info का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपका मैसेज किसने किसने देखा है और नीचे यह भी देख सकते हैं कि आपका मैसेज किसने किसने नहीं देखा है ।
7. अपनी voice से message भेजें

अगर आप पढ़ाई करने या खाना बनाने में व्यस्त हैं और आपके पास टाइपिंग करने के लिए टाइम नहीं है लेकिन किसी को मैसेज का रिप्लाई देना है तो अपना वॉइस के जरिए आप message का रिप्लाई भेज सकते हैं लेकिन आईओएस पर सिरी और एंड्रॉइड पर Google मदद से , आप अपने फोन को छूए बिना message भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे
तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें और किसी के प्रोफाइल में जाएं उसके बाद नीचे दिए गए वॉइस के आइकन पर क्लिक करके आप अपने वॉइस भेज सकते हैं
8. WhatsApp अपने typing language चुने

अगर आप चाहते हैं कि हम व्हाट्सएप में इंग्लिश में टाइप करें और हमारा टाइपिंग हिंदी में हो तो आप क्या कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप में जाएं और कीवर्ड के सबसे लंबे वाले बटन पर क्लिक करें और आपके सामने लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन आ जाएगा आप किसी भी लैंग्वेज में अपना टाइपिंग कर सकते हैं
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को मेरा यह लेख WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स | Whatsapp Useful tricks आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के माध्यम से सभी चीजों को समझ गए होंगे और जान चुके होंगे और आप खुद से भी इन Whatsapp Useful tricks का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हमारे द्वारा लिखी गई लेख में कहीं भी किसी भी तरह का आपको परेशानी हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके सवाल पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके मैसेज और सवाल का उतर जरूर देगी।
अन्य पढ़ें –
6 thoughts on “WhatsApp को उपयोग करने के टिप्स | Whatsapp Useful tricks”