Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आप का हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख में मदद से हम Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इस के बारे में जानने भी वाले हैं।

और इसके बारे में समझने भी वाले हैं  दोस्तों यदि आप भी उन लोगों में से एक है  जिन्हें अपनी Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Root या Unroot करना है तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम इस आर्टिकल में आज यही बात करने वाले हैं। 

दोस्तों इस लेख में हम लोग पूरा विस्तार से जाने हैं कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Root कैसे किया जाता है और इसके अलावा किस आर्टिकल में हमने आपको  यह भी बताया है कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Unroot कैसे किया जाता है। इस के अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है 5 Best Apps जिस के मदद से आप अपना Android Phone Root कर सकते हहैं।

इसके अलावा भी हमने इस आर्टिकल में Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Root  कैसे करें के बारे में और भी जानकारियों को बताया है दोस्तों यदि आप को भी इन सभी जानकारियों के बारे में एक कुछ भी ज्ञान नहीं है  और आप जानना चाहते हैं कि Android Phone Root कैसे किया जाता है तो हमें आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े तभी आपको Android Phone Root करने के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल पाएगा।

तो चलिए दोस्तों बिना कोई तरीके चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Root कैसे किया जाता है।

Transparent Image Kaise Banaye | Remove Background Transparency in a few seconds in Hindi

Xiaomi Redmi (MI) Android  को Root करने से पहले कुछ जरुरी जानकारी

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जानने वाले है कि आखिर Xiaomi Redmi (MI) Android  को Root करने से पहले किन किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो हम इसी पर विचार विमर्श करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि हमने सभी जरूरी आवश्यकताएं को नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे

अपने Xiaomi Redmi (MI) phone को root करने से पहले उस मे तकरीबन 50 से 60 % तक charge जरुर रखना है ताकि rooting के process के बिच आप के Xiaomi Redmi (MI)  की battery ख़तम न हो जाये। और अगर प्रोसेस के बीच मे आप का मोबाइल बंद हो जाएगा तो आपके मोबाईल में दिक्कत आ सकती है तो आप इस बात पे जरूर गौर करे और ध्यान दे।

दोस्तों आप को अपने Xiaomi Redmi (MI) phone के लगभग सभी जरूरी files और data जैसे की contacts, video, music, photos, apps इत्यादि को root करने से पहले एक बार अच्छे से  बैकअप backup जरुर कर लें ता कि आप के फ़ोन का कोई भी जरूरी data lost न हो जाये. और rooting करने से पहले SD card यानी कि मेमोरी को भी आपने phone से निकाल लें।

हमारे द्वारा निचे में बताये गए ऍप्स में से कोई भी एक  app को अच्छे से download कर अपने Xiaomi Redmi (MI) phone के storage में ही इनस्टॉल कर लें। installation करने के दौरान आप को एक warning मैसेज भी दिखाई देगा, तो आप को application को install करने के लिए आप को ‘yes’ के ऑप्शन को ही चुनाव करना होगा।

आखिर में आप के Xiaomi Redmi (MI) phone के सीटिंग में जा कर के आप को ‘Developer के options’ के अन्दर से  ‘USB debugging’ के ऑप्शन  को क्लिक करना होगा।

तो दोस्तों कुछ यही जरूरी requirement थे जिन को Redmi (MI) Android  को Root करने से पहले करना था। तो चलिए अब हम अगले टॉपिक की ओर बढ़ते है और जानते है कि आखिर किस तरह से Xiaomi Redmi (MI) Android  को Root किया जाता है।

Network क्या है और Network कैसे काम करता है ?

Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जाने वाले हैं कि आखिर Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को root कैसे किया जाता है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हमने आपको ऊपर के टॉपिक में बताया कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को रूट करने से पहले किन किन रिक्वायरमेंट को पूरा करना होता है अगर वह सभी रिक्वायरमेंट पूरा है।तो आप अब अगले स्टेप की ओर बढ़ सकते हैं ।

Step 1. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को root करने के लिए सबसे पहले आप को अपने MI Android phone में KingRoot app को google से download करके install कर ले।

KingRoot कैसे डाऊनलोड करे ?

दोस्तों इस टॉपिक के मदद से हम जाने वाले हैं कि आखिर KingRoot app को हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा ।

इस लिए इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप को किसी भी ब्राउज़र का सहायता लेना पड़ेगा और आपके फोन में या आप के डिवाइस में जो भी ब्राउज़र है उसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च बॉक्स दिखाई देगा उस सर्च बॉक्स में जाकर के आप को KingRoot app टाइप करके सर्च करना है।

दोस्तों जैसे ही आप यह लिखकर सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे रिजल्ट आ जायेगा। उस रिजल्ट में जो सबसे पहला वेबसाइट होगा वही उसका असली website होगा तो उस website पर क्लिक करना है और जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर download करने का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको वहां पर उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

और जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह app आप के डिवाइस में download होने लगेगा और जब download हो जाएगा तो आपको उस ऐप को install कर लेना है install करते समय कुछ वार्निंग का मैसेज और आपसे कुछ मंजूरी मांगेगा। तो दोस्तों आप को उसे मंजूरी को थोड़ा बहुत पढ़ लेना है और पढ़ने के बाद याद के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जैसे ही आप यह उसके ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह आप के फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

Step 2. दोस्तों हमारे बताये गए तरीको का उपयोग कर के KingRoot app को डाऊनलोड करने के बाद अब आप को KingRoot app को ओपन कर लेना है, और जैसे ही आप उस app को open करेंगे तो कुछ seconds की scanning के बाद आप के स्क्रीन पर Root का option आ जाएगा।

Step 3. अब Root button दिखने के बाद अब आप को उस पर click कर देना है और आप की Xiaomi Redmi (MI) phone की Rooting process शुरू हो जाएगी। दोस्तों इस प्रोसेस में आप का phone Restart यानी कि बंद हो कर के खुल भी हो सकता है तो आप को चिन्ता करने की कोई बात नही है।

Step 4. दोस्तों हम आपके जानकारी एक लिए बता दे कि  इस process के complete होने में थोड़ा बहुत समय लगेगा मगर उसके बाद एक बार आप अपने Xiaomi Redmi (MI) phone को restart कर ले। अब आप के Xiaomi Redmi (MI) phone में कुछ extra एप्पलीकेशन automatically डाऊनलोड हो कर के इनस्टॉल  चुके होंगे, जैसे: SuperSu, और इत्यादि।

अब अगर आपके मन में कोई सक है, तो आप बिना किसी दिक्कत का यह check भी कर सकते है कि आखर यह Xiaomi Redmi (MI) phone की rooting अच्छे तरह से हुई है या नही या नही तो आप Root Checker app से check कर सकते हो। इस तरीका का भी उपयोग कर सकते हों आप।

दोस्तों मेरे हिसाब से तो अगर आपने हमारे बताए गए तरीके को ध्यान से पढ़ा होगा और सही-सही सब चीजों को इंप्लीमेंट किया होगा तो वह आपका फोन काफी आसानी से रूट हो गया होगा अगर आपने किसी भी चीज को गलत किया होगा तो उस इस्थि मे आप के फोन में दिक्कत आ सकता है।

दोस्तों हमने इस टॉपिक में जान लिया कि आखिर इस Xiaomi Redmi (MI) Android Phone का root कैसे किया जाता है। मगर आप के मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि जब हम root को हटाना चाहेंगे तो किस तरह से हटा सकते हैं। तो हमने नीचे के टॉपिक में स्टेप बाय स्टेप कर के बताया है कि आप अपने डिवाइस का उनरूत कैसे कर सकते हैं तो चले उन्हें जान लेते हैं

URL क्या है? | What is URL in Hindi

Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Unroot Kaise Kare?

दोस्तों इस टॉपिक की मदद से हम जाने वाले हैं कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Unroot कैसे किया जाता है । तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Unroot करना बेहद ही आसान है और हमने इस को करने के तरीके को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे

Step 1. दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि आप को अपने Rooted MI एंड्राइड फ़ोन  को वापस unroot करने के लिए KingRoot App का उपयोग करना पड़ेगा । और Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Unroot करने के लिए आप को KingRoot App को open करना है, और setting के ऑप्शन में जाना है।

Step 2. अब आप सीटिंग कब लास्ट में स्क्रॉल कर के जायेगें तो आप को वहाँ पर Uninstall KingRoot का option दिखाई देगा तो अब आप को उस पर click कर देना है।

Step 3. तो दोस्तों जैसे ही आप उस Uninstall के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप का फ़ोन पूरी तरह से unroot हो जाएगा।

तो दोस्तों अगर हम इसे सरल भाषा में समझे तू हमें इस फोन को unroot करने के लिए इस KingRoot app को डिलीट करना होगा जैसे ही हम इस KingRoot app को डिलीट करेंगे तो हमारा फोन पूरी तरह से पहले के जैसा Unroot हो जाएगा । तो कुछ इस तरह से आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के अपने फोन को Root से Unroot कर सकते हैं तो चलिए अब हम अगले टोपी की ओर बढ़ते हैं और इस से जुड़ी कुछ नई जानकारी को प्राप्त करते हैं।

Hardware क्या होता है और Hardware कितने प्रकार के होते है ?

5 Best Apps जिस से आप अपना Android Phone Root कर सकते हैं बिना PC के

दोस्तों इस टॉपिक की मदद से हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन एप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके मदद से आप अपने Android Phone Root  कर सकते हैं वह भी बिना किसी PC की मदद से तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन पांचों बेहतरीन एप्स को हमने नीचे में step by step करके लिखा है तो आपने ध्यान से पढ़े और समझे

1. KingRoot

KingRoot 4.8.1 (noarch) (Android 2.3+) APK Download by KingRoot Studio -  APKMirror

दोस्तों जब फोन रूट करने की बात आती है तो KingRoot अप्प सबसे ऊपर आता है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद featurs और इसके टेक्नोलॉजी को देख कर के काफी सारे लोगो ने इसको पसंद किया है अगर हम इसके बारे में बात करे तो  KingRoot android mobile को बेहतरीन तरह से root करने का सबसे बेहतरीन और मजेदार application में से एक है।

क्या आपको मालूम है कि KingRoot app आप के phone में rooting के प्रोसेस को बहुत ही आसानी से और सुरक्षित ढंग से करने का जिम्मेदारी संभालता है। ये सभी तरह के डिवाइस में बहुत अच्छी तरह से काम करता है। कोई भी Android phone को अच्छी तरह से root करने की इस app की सक्सेज रेट बाकि apps के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

क्या आपको मालूम है कि  इस app को आप इसकी website या किसी भी Browser से बिलकुल free में download कर सकते हैं। और इनस्टॉल करने के बाद आप अपने मोबाइल को बिना कंप्यूटर के तेज़ी से root कर सकते हैं। तो चलिये अब हम आगे बढ़ते है और Android Phone Root करने वाले नए apps के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

Android Phone Ki Stock Flash File Download Kaise kare ?

2. FramaRoot

Framaroot APK Latest Version Download 1.9.3 For Android

दोस्तों जब फोन रूट करने की बात आती है तो FramaRoot app सबसे टॉप लिस्ट में आता है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद featurs और इसके टेक्नोलॉजी को देख कर के काफी सारे लोगो ने इसको पसंद किया है अगर हम इसके बारे में बात करे तो FramaRoot भी एक बढ़िया app है जो किसी भी Android mobile को सिर्फ एक ही क्लिक में root करने में मदद करता है।

 क्या आप को मालूम है कि इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से download नहीं कर सकते क्यूंकि ये वहां मौजूद ही नहीं है। तो आप को इसे डाऊनलोड  करने के लिए आप को इस की website में जाकर इस के apk file को आप बिलकुल free में download कर सकते हैं। Framaroot app एक पूरी तरह से सुरक्षित app है और इस का उपयोग करना भी काफी आसन है।

क्या आप को मालूम है कि Framaroot app बहुत सारे डिवाइस को root करने में बेहतरीन तरह से सफल रहा है और ये उस पर ही निर्भर करता है की ये कौन कौन से डिवाइस को root कर सकता है। तो चलिये अब हम आगे बढ़ते है और Android Phone Root करने वाले नए apps के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

3. TowelRoot

दोस्तों जब फोन रूट करने की बात आती है तो TowelRoot app सबसे टॉप लिस्ट में आता है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद featurs और इसके टेक्नोलॉजी को देख कर के काफी सारे लोगो ने इसको पसंद किया है अगर हम इसके बारे में बात करे तो TowelRoot app भी बहुत ही अच्छा rooting करने वाला app है जो खास कर की KitKat version (किटकैट वर्शन) के लिए बनाया गया है।

हम आप के जानकारी के लिए बता दे कि ये app बस एक ही क्लिक में आप के phone को अच्छे तरह से root कर देता है और आप के device को आछे तरह से restart करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

दोस्तों अगर आप चाहे तो इस app को  google play store से या फिर इस के ऑफ्फियाल website से इस TowelRoot app को बिलकुल free में download कर के उपयोग कर सकते हैं।तो चलिये अब हम आगे बढ़ते है और Android Phone Root करने वाले नए apps के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

Top Hidden Android secret codes and hacks

4. vRoot

VRoot for Android - APK Download

दोस्तों जब फोन रूट करने की बात आती है तो TowelRoot app सबसे टॉप लिस्ट में आता है हम आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद featurs और इसके टेक्नोलॉजी को देख कर के काफी सारे लोगो ने इसको पसंद किया है अगर हम इसके बारे में बात करे तो vRoot app एक बहुत मसहुर सॉफ्टवेयर है । जिस का उपयोग आमतौर पर पूरी दुनिया में android phone को बिना कंप्यूटर के रुट करने के लिए किया जाता है। 

क्या आप को मालूम है कि इस का आविष्कार chinese developers ने किया है। और ये बहुत सारे language में उपलब्ध है।आप को जान कर के हैरानी होगी कि vRoot सॉफ्टवेयर 8000 से भी ज्यादा android devices को बेहतरीन तरह से सपोर्ट करता है और उन्हें आसानी से एक click में root कर देता है। तो चलिये अब हम आगे बढ़ते है और Android Phone Root करने वाले नए apps के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

मल्टीमीडिया क्या है | What is Multimedia in Hindi

5. Z4Root

z4root 1.3.0 - Download for Android APK Free

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि यह Z4Root app क्या है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह Z4Root  एप्लीकेशन भी एक popular rooting एप्लीकेशन है यह Android Z4Root app phones के लिए है. ये एक light weight एप्लीकेशन है जो आपके  डिवाइस में काफी कम space लेता है.

यह ऐप प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है यानी कि आप इस Z4Root app को आप बिलकुल free में play store से डाउनलोड कर सकते हैं और ये इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है.

ये Z4Root app आपके phone की security पर ज्यादा ध्यान देता है ताकि आपके डिवाइस में कोई भी  वायरस या malware ना आ सके. Z4Root एप्लीकेशन भी बहुत से डिवाइस को support करता है. इस Z4Root app में root करने के लिए पूरे 2 तरह की choices होती हैं एक है की temporary rooting और दूसरा है की permanent rooting.

Temporary rooting करने से आपका  मोबाइल फोन को कुछ देर के लिए ही root रहेगा एक बार मोबाइल फोन को restart कर दिया तो वो unroot हो जायेगा. और permanent rooting करने से आपका मोबाइल फोन permanently root हो जायेगा.

 [ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare आप को बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से समझ चुके होंगे जिस के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इस Xiaomi Redmi के Root करने से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

क्योंकि हमें मालूम है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको मालूम नहीं है कि आखिर Xiaomi Redmi के Root कैसे किया जाता है। 

दोस्तों इस लेख में हम लोग पूरा विस्तार से जाने हैं कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Root कैसे किया जाता है और इसके अलावा किस आर्टिकल में हमने आपको  यह भी बताया है कि Xiaomi Redmi (MI) Android Phone को Unroot कैसे किया जाता है। इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया है 5 Best Apps जिसके मदद से आप अपना Android Phone Root कर सकते हैं।

 इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में आपको Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आप सभी दोस्तों पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और Xiaomi Redmi के Root करने से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर दोस्तों आप को इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Free Xiaomi Redmi (MI) Android Phone Ko Root Kaise Kare पर यह पोस्ट आपको  कैसा लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

Data क्या होता है और इसके कितने Types होते हैं ? | What is data in Hindi

Leave a Comment