Upcoming Phones in 2022 Hindi

नमस्कार दोस्तो आशा करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम Upcoming phones In 2022 Hindi बारे में संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं और इसके बारे में हम जानने भी वाले हैं।

आपको तो मालूम ही होगा कि आए दिन नए नए ब्रांड के फोन लॉन्च होते रहते हैं और लोग खरीदते भी रहते हैं मगर कुछ ऐसे भी फोन से हैं जो कि 2022 में काफी नए ढंग से आने वाले हैं और उनमें काफी बेहतरीन तरह के फीचर्स रहने वाले हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई भी ब्रांड आपको ज्यादा फीचर और अलग लुक देता है।

तो उसका पैसा ज्यादा लगेगा ही लगेगा क्योंकि वह कुछ अलग तरह से फोन बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करता है मगर कई सारे लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि आखिर कितने फोन शाल 2022 में लंच होने वाले हैं तो हम सभी ने इन सभी लोगों के लिए ही इस लेख को लिखा है और इस लेख में स्टेप बाई स्टेप नए नए फोन के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए

Samsung Galaxy A101 in Hindi

Upcoming Phones

1. Samsung Galaxy s21 FE

Retail listing reveals Samsung Galaxy S21 FE pricing ahead of imminent  launch - NotebookCheck.net News

Samsung Galaxy S21 FE 5G  smartphone बनाने वाली company जिसका नाम Samsung हौ उस ने आखिरकार अपने latest smartphone जिसका नाम Samsung Galaxy S21 FE 5G है उड़ को lunch कर दिया है।

यह smartphone Samsung Galaxy S20 FE और Samsung Galaxy S21 का ही upgrade version है। Samsung के रद नए Galaxy S21 FE smartphone को Snapdragon 888 processor chipset के साथ ही साथ AMOLED display screen और back panel पर तकरीबन तीन रियर कैमरे के साथ launch किया गया है।

यहां पर हम ने Samsung Galaxy S21 FE smartphone की कीमत, specification और features और उसके सभी उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है।

दोस्तों अगर हम Samsung Galaxy S21 FE specification के बारे में बात करे तो नए Samsung Galaxy S21 FE smartphone में  आपको तकरीबन 6.4-इंच 2340×1080 AMOLED display दिया गया है जो तकरीबन 120Hz refresh rate और 240Hz torch spelling rate को काफी बेहतर तरह से सपोर्ट करता है।

इसमें एक under display optical fingerprint scanner भी है। इस में camera set up को काफी बेहतरीन तरह से  मैट-फिनिश back panel में integrate किया गया है. हालांकि, flash module को camera के बाहर रखा गया है जो कि इसकि खूबसूरति को काफी बढ़ा देता है।

यह smartphone S21 Series की तरह Qualcomm Snapdragon 888 chipset processor द्वारा काफी अच्छे तरह से संचालित है और यह फ़ोन 5G को support करता है।

यह smartphone में तकरीबन आपको 4,500mAh की battery backup के साथ आता है, जो 25W wired fast charging और 15W wireless charging को काफी अच्छी ढंग से support करता है।

फोन के पिछले हिस्से पर triple camera setup है, जिस में OIS के साथ 12MP का मेन सेंसर, 12MP का Ultra wide sensor और 8MP का 3x telephoto sensor है. इसके अलावा, सामने की तरफ इसमें एक 32MP fixed focus camera भी है जो एक सेंटर-अलाइन पंच-होल cut out में है जो इस फ़ोन को काफी बेहतर लुक देता है।

Samsung company ने Galaxy S21 FE में कई shooting mode भी दिए हैं. इसमें एक multi camera recording mode शामिल है जो आपको एक ही समय में front और rear camera से वीडियो capture करने देता है. इसके साथ ही, इसमें एक night mode भी है, जिसके ज़रिए एक ही समय में 14 तस्वीरें ली जा सकती है।

गैलरी में एक object eraser feature भी है, जिसके ज़रिए आप photo में गैर जरूरी objects को मिटा सकते हैं.

अन्य features की बात करें तो यह smartphone IP68 specification, बैरोमीटर support,  NFC और Android 12 पर best One UI 4.0 के साथ आता है।

तो दोस्तों कुछ यही बेहतरीन तरह के स्पेसिफिकेशन है जो कि आपको Samsung Galaxy S21 FE मोबाइल में देखने को मिल जाएगा।

दोस्तों अगर हम Samsung Galaxy S21 FE कीमत की बारे में बात करे तो Samsung Galaxy S21 FE के base warranty की कीमत globally 699 American dollar ( यानी कि लगभग 52,000 से 60000  रुपये) तय की गई है. इस smartphone को तीन स्टोरेज वेरिएंट –  8GB/128GB और 6GB/128GB, 8GB/256GB में खरीदा जा सकता है. इस फोन के जल्द ही भारत में launch होने की उम्मीद है.

Mi ka sabse sasta mobile phone | Mi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

2. Oneplus 10 Series

OnePlus 10 Pro official teaser shows off triple rear cameras and Hasselblad  branding - The Verge

Chinese smartphone company oneplus इस साल जनवरी में OnePlus 10 Pro launch करने जा रही है। company के CEO और को-फाउंडर  (Pete Lau) पीट लाउ ने किसी समारोह को चीन के social media app  Weibo पर इसकी पुष्टि की। हालांकि, फ़िलहाल अब तक इस phone की launching date पता नहीं चल पाई है.

oneplus के इस next generation smartphone OnePlus 10 Pro में काफी advanced features, जैसे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 chipset देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है company इसका this variant OnePlus 10 भी इसके साथ launch कर सकती है। Chinese electronic brand सबसे पहले OnePlus 10 series को चीन में launch कर सकता है या इसका world premiere भी हो सकता है।

इस oneplus के फ़ोन में आपको लगभग दो variant देखने को मिल सकता है OnePlus 10 series में संभवत: 8GB Ram, 128GB ROM और 12GB variant का combination देखने को मिलेगा  हालांकि, फिलहाल में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या oneplus हैसलब्लैड के साथ अपनी boarding को जारी रखेगा, जैसा कि उसने oneplus 9 series के साथ किया था ।

OnePlus के ज्यादातर smartphone में आपको 4,500mAh की battery backup देखने को मिलेगी। इसकी display size लगभग 6.78 इंच और AMOLED quality वाला हो सकता है उस के साथ ही इसमें Android 12 के साथ Snapdragon 8 Gen 1 का processor chipset देखने को भी मिल सकता है।

दो महीने पहले हुई थी फोटो लीक जाने-माने टिप्स्टर ऑनलीक्स (Onleaks) ने oneplus 10 Pro  के कुछ ( high regulation residence ) हाई-रेजोल्यूशन रेंडर्स लीक किए थे। यदि ये लीक सही है तो कहा जा सकता है कि oneplus 10 प्रो  में back side पर triple camera setup दिया जाएगा। इस camera setup में एक LED Flashlight भी होगी।

in display हो सकता है और fingerprint sensor भी केहा जा रहा है कि oneplus 10 प्रो की back texture finish के साथ होगी। यह smartphone मेटल चेसीज (Metal chassis) में आ सकता है। smartphone के बारे में यह भी बताया गया है कि इसमें fingerprint sensor न तो back side में देखा गया है और ना ही side mountain है। ऐसे में fingerprint sensor इन-डिस्प्ले भी हो सकता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह के बेहतरीन फीचर आपको इस मोबाइल के अंदर देखने को मिल जाएगी तो चलिए अगले मोबाइल की ओर बढ़ते हैं और उसे देखते हैं।

Nokia Minima 2100 4G Feature phone

3. Oppo Reno 7 , Oppo Reno 7pro , Oppo Reno 7 SE

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G, Next-Gen Oppo TWS Earphones Price in India  Tipped | Technology News

Oppo Reno 7 series आखिरकार चीन में lunch हो चुका है। इसका आधिकारिक इस के feature के बारे में भी जानकारी दिया जा चुका है। इस series के तहत तीन phones को launch किया जाना है। इसमें Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE शामिल हैं। बता दें कि Reno 7 SE ने Pro+ variant को replace किया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है।

लेकिन कुछ लीक्स और report के अनुसार, इसे चीन से बाहर भी जल्द launch किया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारत में Reno 7 series के दो modals को launch किया जाएगा। इसे वर्ष 2022 में किसी समय Reno 7 और Reno 7 Pro को launch किया जा सकता है।

Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE की कीमत:

Oppo Reno 7 series launches: 3 models, flat design, new cameras

Reno 7 के 8 GB RAM और 128 GPS storage variant को CNY 2699 है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी storage variant की कीमत CNY 2999 है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी storage variant की कीमत CNY 3299 है। इसे morning gold starry night black और star rain was कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Reno 7 Pro के 8 GB RAM और 256 GB storage variant को CNY 3699 है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 GB storage variant की कीमत CNY 3999 है। इसे Mu Xuejin, story night black और star brainwiz कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, Oppo Reno 7 SE के 8 GB RAM और 128 GB storage variant को CNY 2199 है। वहीं, 8 GB Ram और 256 GB storage variant की कीमत CNY 2399 है। इसे morning gold, starry night black और Star rain was कलर में उपलब्ध कराया जयगा।

Oppo Reno 7 और Reno 7 SE में 6.43 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है। साथ ही इसमें फुल HD plus emulator display दिया गया है। इसका refresh rate 90Hz तक का है। दोनों ही फोन्स में 4500 mah की battery backup दी गई है।

Reno 7 फोन 60W fast charging तो Reno 7 SE फोन में 33W charging का support दिया गया है। दोनों ही फोन्स Android 11 11 पर काम करता है। वहीं, Reno 7 में Qualcomm Snapdragon 778G processor chipset दिया गया है तो वहीं, Reno 7 SE में MediaTek Dimensity 900 processor दिया गया है।

Reno 7 के camera features की बात करें तो इस में 64 megapixel का primary sensor दिया गया है। साथ ही दूसरा 8 megapixel का Sansar है। तीसरा 2 megapixel का sensor है। Reno 7 SE की बात करें तो इसका primary sensor 48 megapixel का है। दूसरा और तीसरा 2 megapixel के हैं। इन फोन्स में क्रमश: 32 megapixel और 16 megapixel का camera मौजूद है।

Reno 7 Pro की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का full HD plus super amoled display दिया गाय है। इसका refresh rate 90Hz का है। यह फोन Octa Core MediaTek Dimensity 1200 MAX processor chipset से लैस है। यह phone Android 11 पर काम करता है।

यह फोन 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 primary sensor दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 megapixel का sensor दिया जा सकता है। यह फोन 4500 Mah की battery backup के साथ आता है। यह 65W fast charging को सपोर्ट करता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह के बेहतरीन फीचर आपको इस मोबाइल के अंदर देखने को मिल जाएगी तो चलिए अगले मोबाइल की ओर बढ़ते हैं और उसे देखते हैं

4. Vivo v23 Series

With impressive camera technology, the vivo V23 series transcends into a  new era of smartphone photography

Vivo V23 5G भारत में  जनवरी को 2022 me Vivo V23 Pro 5G के साथ launch होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक शुरुआत से पहले, Vivo V23 5G series के smartphone को कथित तौर पर एक related site पर लिस्ट किया गया है, जिसमें उनकी कीमत की डिटेल्स को दिखाया गया है। Vivo के के फ़ोन 5G- handset को company की ओर से premium offer देने का सुझाव दिया गया है।

वैनिला Vivo V 23 5G दो रैम + storage configuration – 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में लिस्ट है। Vivo company द्वारा पहले ही line up को एक triple rear camera you need दिखाते हुए टीज गया है, जिसमें 108- megapixel का primary Camera sensor है। handset में 50 megapixel के dual selfie camera भी होंगे.

दोस्तों अगर हम Vivo V23 5G फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB Ram और 128GB internal memory वाले variant की कीमत हमारे देश भारत मे तकरीबन 31990 रुपये हो सकती है वहीं 12बGB RAM और 256 GB internal storage वाले variant की कीमत हमारे देश भारत मे तकरीबन 35990 रुपये हो सकती है।

वहीं Vivo V23 Pro 5G के 8GB Ram और 128GB internal memory वाले variant की कीमत 41990 रुपये हो सकती है वहीं 12 GB RAM और 256 GB internal memory वाले variant की कीमत 45990 रुपये हो सकती है।

दोस्तों अगर हम Vivo V23 Features के बारे में बात करे तो Vivo V23 में 6.44 इंच का HD plus display है जो 90 hartz refresh rate के साथ आ सकती है  एक MediaTek dimensity 920 chipset smartphone को पावर देगा, और यह Android 12 आधारित funtouch OS 12 पर काम करता है।

smartphone में 44W fast charging support के साथ 4,200mAh की बैटरी मिल सकती है। इसका back panel 50- megapixel के primary 8- megapixel के Ultra wide और 2- megapixel के micro triple camera unit से लैस होगा.

दोस्तों अगर हम Vivo V23 pro के Features के बारे में बात करे तो Vivo V23 pro 5G में 6.56 इंच की बड़ी amulet HD Plus 90 hartz display हो सकती है जिसमें कर्व्ड और चौड़े नॉच होंगे।

यह समान 50- megapixel के dual selfie camera system के साथ आएगा। फोन के rear camera setup में 108- megapixel का primary camera शामिल होगा, जो 8- megapixel के Ultra wide lens और 2-  megapixel के micro snapper के साथ है। तो दोस्तों कुछ इस तरह के बेहतरीन फीचर आपको इस मोबाइल के अंदर देखने को मिल जाएगी तो चलिए अगले मोबाइल की ओर बढ़ते हैं और उसे देखते हैं

IQOO Neo 5 Price, Launch Date, And Specification

5. Oneplus Nord 2CE  5G

OnePlus Nord CE 5G (Blue Void, 8GB RAM, 128GB Storage) : Amazon.in:  Electronics

OnePlus Nord CE 5G को भारत में lunch होने के कदार पर है। नया smartphone पिछले साल जुलाई में launch किए गए मूल OnePlus Nord के ऊपर कुछ upgrade लाता है। नए Oneplus Nord 2CE  5G के कई आकर्षणों में से एक इसका पतला और हल्का design है।

कंपनी का कहना है कि महीना अक्टूबर शाल 2018 में launch किए गए OnePlus 6T के बाद से यह company का सबसे पतला फोन है। smartphone के bike में might finish दी गई है और यह तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में आता है। phones 12GB तक rhyme और Snapdragon 750G chipset processor से लैस है।

दोस्तों अगर हम OnePlus Nord 2 CE 5G के  price और उनके तरह तरह के design के बारे में बात करे तो भारत में OnePlus Nord 2 CE 5G की कीमत का  कुछ खास पता नही की की कितने प्राइस रेंज में शुरू होती है, पहले वाले  में  6GB Ram + 128GB internal storage वाला base variant आता है।

फोन के 8GB Ram + 128GB internal storage variant की कीमत तकरीबन 30 हजार रुपये से ऊपर की हि होगी और टॉप और 12GB Ram + 256GB Rom internal storage variant की कीमत 35000 रुपये से अधिक होगी ।

यह blue wide, चारकोल इंक और silver ray  कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक OnePlus Nord 2 CE 5G को अगले महीने में 16, 17 तारिक से Amazon और OnePlus.in पर उपलब्ध हो जाएंगे उस के जरिए आप खरीद सकेंगे। नए oneplus phone की pre booking 11 तारिक  से शुरू होगी।

OnePlus Nord CE 5G पर launch offer भी दिए जाएंगे। फोन को HDFC Bank credit card या BMI लेनदेन के जरिए खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

दोस्तों अगर हम OnePlus Nord 2 CE 5G के सभी specifications के बारे में बात करे तो dual   – sim (नैनो) OnePlus Nord CE 5G में Android 11 पर आधारित Oxygen OS 11 मिलता है। phone 6.43 inch के full HD + (1,080×2,400 pics all AMOLED display से लैस आता है, जिसका फ़ोन का रेश्यो तकरीबन 20:9 है और refresh rate तकरीबन 90Hz है। smartphone Octa Core Qualcomm Snapdragon 750G chipset processor पर काम करता है, जिसे Adreno 619 GPU और 12GB तक Ram के साथ जोड़ा है।

photo और video के लिए, Oneplus Nord 2CE  5G में triple rear camera setup मिलता है, जिसमें f/1.79 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज stabilization (EIS) वाला 64 megapixel primary sensor f/2.25  से लैस 8 megapixel Ultra Wide Angle lens और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 16 Oneplus Nord 2CE  5G का Sony IMX471 selfie camera setup दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.45 है और यह भी EIS support करता है।

OnePlus Nord CE 5G में 256GB तक की onboard storage मिलती है। connectivity विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, -जीपीएस/Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर एंबियंट लाइट सेंसर,  और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन in display fingerprint sensor के साथ आता है और इस में नॉयस कैंसलेशन support वाला superlinear speaker भी शामिल है।

स्मार्टफोन में 4,500mAh की काफी अच्छी battery backup दी गई है, जो OnePlus Nord पर उपलब्ध battery से 385mAh अधिक है। फोन Warp Charge 30T Plus तकनीक support करता, जो OnePlus Nord में शामिल Warp Charge 30T से बेहतर है। कंपनी का कहना है कि नई Technology battery को आधे घंटे में शून्य से 70 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है।

OnePlus Nord CE 5G का dimension 159.2×73.5×7.9mm और वज़न तक़रीब 170 ग्राम है। तो दोस्तों कुछ इस तरह के बेहतरीन फीचर आपको इस मोबाइल के अंदर देखने को मिल जाएगी तो चलिए अगले मोबाइल की ओर बढ़ते हैं और उसे देखते हैं

6. iQoo 9

iQoo 9, iQoo 9 Pro to Launch in India Soon With Snapdragon 8 Gen 1 Soc,  Triple Cameras: Report | Technology News

IQOO 9 और IQOO 9 PRO smartphone launch होने वाला है। 50MP camera और fast charging समेत हैं कई सारे बेहतरीन तरह तरह के खूबियां iQoo 9 Pro smartphone में एक घुमावदार तकरीबन 6.78-इंच Quad HD Plus E5 amulet display दिया गया है।

iQoo 9 Pro Ispat phone में एक घुमावदार 6.78-इंच Quad HD + E5 OLED display दिया गया है। iQoo 9 phone में triple camera setup दिया हुआ है। इसका 50- megapixel का primary Camera sensor है जो optical image stabilization (OIS) को support करता है। iQoo 9 Pro smartphone भी Snapdragon 8 Gen 1 SoC द्वारा corporate है।

दोस्तों अगर हम iQOO 9 Pro Smartphone की कीमत के बारे में बात करे तो smartphone brand iQoo ने iQoo 9 series launch कीया गया है। इस series में कंपनी ने लगभग दो स्मार्टफोन iQoo 9 और iQoo 9 Pro launch किए हैं. ये दोनों ही smartphone Qualcomm के plagship processor Snapdragon 8 Gen 1 से लैस हैं। ये मेरे हिसाब से smartphone game के हिसाब से बहुत जो बेस्ट हैं।

iQoo 9 एक फ्लैट 6.78-इंच की full HD + Samsung E5 olad display से लैस है, जबकि iQoo 9 Pro एक घुमावदार के साथ साथ 6.78-इंच Quad HD Plus E5 OLED display दिया गया है। ये दोनों smartphone OriginOS Ocean पर चलेंगे, जो Android 12 पर बनाया गया है। दोनों फोन में 50MP primary sensor camera और 120W fast charging जैसे बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

iQoo 9 स्मार्टफोन के फीचर्स (iQOO 9 Smartphone Features)

iQoo 9 smartphone में Snapdragon 8 Gen 1 SoC है। इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक inbility storage की सुविधा दी हुई है। यह smartphone तकरीबन 6.78 इंच का full HD Plus (1,080×2,400 पिक्सल) Samsung आOLED डिस्प्ले से लैस है. फोन में एक under display fingerprint sensor भी दिया हुआ है।

iQoo 9 फोन में triple camera setup भी दिया हुआ है। इसका 50- megapixel का primary Camera sensor है जो optical image stabilization (OIS) को support करता है। smartphone में 120- degree field of view के साथ 13- megapixel का Wide Angle camera और  image के लिए 12- megapixel का camera भी दिया गया है।

iQoo 9 फ्रंट में 16- megapixel के selfie camera है। इस smartphone 4,700mAh की battery backup द्वारा संचालित है और 120W fast charging के लिए सपोर्ट के साथ आता है.

 दोस्तों अगर हम iQoo 9 Pro smartphone के specification के बारे में बात करे तो

iQoo 9 Pro smartphone भी Snapdragon 8 Gen 1 SoC द्वारा operate है। इस में 12GB तक Ram और 512GB तक agility किस क्षमता दी गई है। नए smartphone iQoo 9 प्रो में घुमावदार 6.78-इंच Quad HD Plus + (3,200×1,440 pixel Samsung E5 10-बिट LTPO 2.0 display दिया गया है। यह smartphone 360Hz के touch spelling rate के साथ आता है।

दोस्तों अगर हम iQoo 9 Pro का कैमरा के बारे में बात करे तो iQoo 9 Pro smartphone में triple camera setup दिया हुआ है. इसमें 50-मेगापिक्सल का primary Camera sensor 150-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल का Wide Angle camera और 16-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए front में iQoo 9 Pro में 16- megapixel का कैमरा दिया गया है.

iQoo 9 और iQoo 9 Pro फोन की कीमत

iQoo 9 series अभी चीन में लॉन्च हुई है. चीन में iQoo 9 के 8GB + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 47,000 रुपये रखी गई है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत लगभग 51,600 रुपये है. 12GB + 512GB internal storage वाले फोन की कीमत लगभग 56,240 रुपये के करीब है।

iQoo 9 Pro स्मार्टफोन के 8GB + 256GB internal storage वाले variant की कीमत लगभग 58,600 रुपये तय की गई है  iQoo smartphone को 12GB + 256GB storage variant में भी बेचेगा जिसकी कीमत लगभग 64,400 रुपये और 12GB + 512GB storage model की कीमत लगभग 70,300 रुपये है।

7. Xiaomi 11i

Is Xiaomi 11i HyperCharge 5G to Offer More Than Its 120W Fast Charging? We  Speak With Xiaomi India Team | NDTV Gadgets 360

दोस्तों यह फोन भी हमारे देश भारत में काफी अच्छी तरह से लांच होने वाला है इस पर काम भी चल रहा है वैसे तो यह चाइना में लॉन्च हो चुका है लेकिन अब हमारे देश में भी launch करने की इसकी तैयारी चल रही है कई सारे लोग उत्सुक हैं इसके लिए मगर हमने इसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की मगर हमें अच्छी तरह से जानकारी नहीं मिल पाया है लेकिन यह जरूर पता चला है कि वह इस महीने ही हमारे देश भारत में लॉन्च होने वाला है।

8. Realme GT 2 Series

realme GT NEO 2 - realme (India)

रियलमी ने Realme GT 2 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिनमें Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro शामिल हैं। इन दोनों फोन को flagship processor और flagship features के साथ पेश किया गया है। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2K है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें primary lens 50 megapixel का है।

Realme GT 2, Realme GT 2 Pro की कीमत Realme GT 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 31,700 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 34,000 के आस पास रुपये रखी गई है। फोन को 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 3,199 युआन यानी तकरीबन 37,400  रखी गई है। इसे पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत 3,899 युआन यानी करीब 45,600 रुपये है। इस फोन को भी पेपर ग्रीन,  स्टील ब्लैक , पेपर व्हाइट, और टाइटेनियम ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। Realme GT Neo 2 का special edition Dragon Ball Z भी लॉन्च हुआ है जिस की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 34,200 के आस पास रुपये है।

Realme GT 2 की स्पेसिफिकेशन के बारे एम बात करे तो Realme GT 2 में 6.62 इंच की full HD Plus E4 emuled display है जिसका refresh rate 120Hz है। फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें हीट desipination Technology और stillness  steel vapour cooling भी दी गई है। यह फोन को 3 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर सकता है।

Realme GT 2 का कैमरा के बारे में बात करे तो Realme GT 2 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि Sony IMX776 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Ultra wide lens और तीसरा लेंस 2 megapixel का मैक्रो है। फ्रंट में 16 megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme GT 2 की battery backup के बारे में बात करे तो connectivity के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी  है जिसके साथ 65W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme GT 2 Pro की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो Realme GT 2 Pro में 6.7 इंच की 2K LTPO amulet display है जिसका refresh rate 120Hz है। फोन की ब्राइटनेस 1,400 निट्स है। इसकी डिस्प्ले को DisplayMate की ओर से A+ सर्टिफिकेट मिला है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass विक्टस है।

फोन में एडवांस matrix antenna system है जिसे लेकर बेहतर नेटवर्क, Wi-Fi 6, 5G और NFC कनेक्टिविटी का दावा किया गया है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 processor chipset 12 जीबी तक रैम और 512 GB तक रैम है।

Realme GT 2 Pro का कैमरा के बारे में बात करे तो इस फोन में तीन rear camera हैं जिनमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 766 सेंसर है। इसके साथ optical image stabilization के साथ electronic image stabilization भी है। इसमें दूसरा लेंस भी 50 megapixel का Ultra Wide Angle है। तीसरा लेंस 2 megapixel का मैक्रो है।

दोस्तों अगर हम Realme GT 2 Pro की battery connectivity के बारे में बात करे तो उस के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ 5.2 और NFC का सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी  है जिसके साथ 65W की charging का support है। फोन का वजन 189 ग्राम है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख Upcoming phones In 2022 Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से वह सभी जानकारी को पूरे विस्तार से जान चुके होंगे जिसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर आए थे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको 2022 में नए-नए आने वाली फोंस के सभी जानकारी देने की कोशिश की है क्योंकि हमें मालूम है कि कई सारे ऐसे लोग हैं जो नए नए फोन खरीदना चाहते हैं और उन्हें मालूम नहीं होता है कि वह किस तरह के नए फोन ख़रीदे और वह कुछ ऐसे फोन खरीदना चाहते हैं जो अभी फिलहाल में ही लांच हुआ है ।

या फिर लांच होने वाला है तो इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हमने इस लेख को लिखा है और इस लेख में बताया है कि कौन-कौन से फोन है जो 2022 में लांच होने वाले हैं और आप सभी पर मेरा संपूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और 2022 में आने वाली सभी फोन की जानकारी भी प्राप्त कर चुके होंगे।

अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई भी किसी भी तरह को,पढ़ने में या किसी भी चीज में कोई भी दिक्कत हुई होगी तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बेझिझक कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।

हमारी समूह आपकी मैसेज के रिप्लाई जरूर देगी और आप यह भी कमेंट में जरूर बताएं कि Upcoming phones In 2022 Hindi पर यह पोस्ट लगा ताकि हम आपके लिए दूसरे पोस्ट ऐसे ही लाते रहे। तो चलिए दोस्तों इसी जानकारी के साथ हम अब इस लेख को समाप्त करते हैं और अगर आपको हमरा यह पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद………

4 thoughts on “Upcoming Phones in 2022 Hindi”

Leave a Comment